स्कूल के निकट ढहा मकान, रास्ता अवरुद्ध, नगर निगम को हादसे का इंतजार?
आगरा, 06 अगस्त। राजामंडी बाजार स्थित नन्नूमल स्कूल वाली गली में विगत 28 जुलाई को एक जर्जर मकान के ढह जाने के बाद से रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। नालियां भी पूरी तरह चोक हो गई हैं। लापरवाही का आलम है कि नगर निगम ने एक सप्ताह बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है। यहां निकट में स्कूल होने के कारण बच्चों का आवागमन बना रहता है, जिससे कभी भी हादसे की आशंका बनी हुई है।
क्षेत्रीय नागरिक भुवनेंद्र वार्ष्णेय का कहना है कि नगर निगम को सूचित किया जा चुका है, स्थानीय सभासद मंजू प्रजापति के पति राजेश प्रजापति की जानकारी में पूरा मामला है, परंतु सुनवाई नहीं हो रही है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments