अग्रसेन जयंती को "विशेष सेवा महोत्सव" के रूप में मनाएंगे, लखनऊ में उप मुख्यमंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन
आगरा, 27 अगस्त। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति लोहमंडी और श्री अग्रवाल संघ ट्रस्ट ने इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती को "विशेष सेवा महोत्सव" के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत 22 सितंबर को महाराजा अग्रसेन भवन लोहामंडी में वृहद् निःशुल्क मेडिकल मल्टीस्पेशलिटी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैम्प के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को लखनऊ में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकुल गर्ग, उपाध्यक्ष गौरव मित्तल, और कोषाध्यक्ष राजकिशोर भी उपस्थित थे।
इस कैम्प में 101 चिन्हित मरीज़ों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाएगा। इसके अलावा, निःशुल्क चश्मे, कान से सुनने की मशीन, और निःशुल्क खून की जाँचें भी की जाएंगी। एक्स-रे, सीटी स्कैन जैसी सेवाएं भी रियायती दरों पर उपलब्ध होंगी।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री को इस कैम्प में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के महासचिव वी डी अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर और भी सेवा प्रकल्प शीघ्र शुरू किए जाएंगे। कार्यकारी अध्यक्ष अनुराग मित्तल ने सभी को बधाई दी। महासचिव डॉ. अम्बरीश अग्रवाल ने कहा कि सेवा महोत्सव के रूप में लोगों की सेवा करना ही सच्चा पुण्य है। निःशुल्क ऑपरेशन के लिए लोग मोबाइल फोन नंबर 8394977999 पर संपर्क कर सकते हैं।
____________________
Post a Comment
0 Comments