जन्माष्टमी महोत्सव की धूम: श्याम रसोई में देर रात तक उमड़ा आस्था का ज्वार
आगरा, 27 अगस्त। बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में मंगलवार को दस हजार से अधिक भक्तों का ज्वार शाम से लेकर देर रात तक उमड़ता रहा। श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग का समापन श्याम रसोई के साथ हुआ।
सायं 5 बजे से से आरंभ हुई श्याम रसोई देर रात तक भक्तों को तृप्त करती रही। रसोई पंडाल में लगीं चार बड़ी रोटी की मशीनें भक्तों को प्रसादी की प्रतीक्षा नहीं करने दे रही थीं। कढ़ी−चावल, पूड़ी-सब्जी, दाल-रोटी सहित हर स्वाद को भक्त मंडल के सदस्य परिवार सहित स्वयं परोस रहे थे।
पांचवे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्टी श्रीदेवी जी ट्रस्ट राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर ने दीप प्रज्जवलन से किया। प्रांगण में गिरजेश मुदगल के मधुर स्वर पर भी भक्त झूम रहे थे। कलाकारों ने ब्रज रास की मनमोहक प्रस्तुति दी।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि श्याम रसोई में विशेष सहयोग पार्षद हरीओम गोयल, प्रदीप अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, पूजा बंसल, कंचन बंसल, मुरारीलाल गोयल और पूर्व पार्षद दीपक ढल का रहा।
आयोजन में महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, रीतेश गुप्ता, एड. विशाल बिंदल, अविनाश राणा, नीरज वर्मा, प्रदीप गोयल, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, राजेश चावला, सियाराम पवन कुमार, रवि खंडेलवाल, सीए मनीष अग्रवाल, ध्रुव गर्ग, मनीष अग्रवाल, अमित अग्रवाल, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा, चिराग बंसल, गौरव अग्रवाल, आदर्श नंदन गुप्त, मनोज जैन, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
_______________________
आगरा, 27 अगस्त। तपस्या फाउंडेशन ने अपना पहला कार्यक्रम दो दिवसीय जन्माष्टमी उत्सव के रूप में आयोजित किया। मंगलवार को आनंदी भैरों रोड, दयालबाग स्थित श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में उत्सव के अन्तर्गत नंदोत्सव की धूम रही।
दीप प्रज्जवलन एवं ठाकुर जी को पालना झूलाने के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भजन गायक हिमांशु कपूर ने अपने भक्तिमय भजनों से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
संस्था की अध्यक्ष पूजा खिलवानी, आचार्य सुनील वशिष्ठ, पूरन डावर, नितिन कोहली, कुलदीप ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, राजीव वर्मा, पंडित जुगल श्रोत्रिय, नितिन सेठी, सचिन चर्तुवेदी, प्रदीप द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, युवराज द्विवेदी, निखिल तिवारी, अजय पांडे आदि उपस्थित रहे।
________________
आगरा, 27 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्म लीला से लेकर रासलीला तक, कंस वध की गाथा से कुरुक्षेत्र में गीता के ज्ञान तक..जैसे जीवंत हो उठा द्वापर युग का एक एक क्षण…जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर में श्रीकृष्ण के युग को लेजर शाे के माध्यम से जब भक्तों ने देखा तो बस देखता ही रह गया।
मंगलवार को मंदिर में आयोजित नंदोत्सव को अनूठा बनाया श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट ने। अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर के एक हिस्से में लेजर शाे के माध्यम से श्रीकृष्ण लीला को दर्शाया गया। चार लेजर शाे में पूरी श्रीकृष्ण गाथा को दिखाया गया।
सह सचिव अमित गोयल ने बताया कि आगरा के किसी मंदिर में यह पहला प्रयोग किया गया था।
मंदिर में नंदोत्सव के दौरान गुब्बारों, खिलौनों आदि से सजावट की गयी थी। अनूप गोयल और मोनू सिंघल के भक्तिमय स्वराें पर श्रद्धालु अपने कदम नहीं रोक पाए।
विधायक पुरुषाेत्तम खंडेलवाल, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष अतुल गुप्ता, बसंत गुप्ता, रविशंकर अग्रवाल, अजय गर्ग, नितेश अग्रवाल, मनीष बंसल, विकास गोयल, अनिल मित्तल आदि उपस्थित रहे।
_________________
Post a Comment
0 Comments