Agra News: खबरें आगरा की...

_________________________________________
नगर आयुक्त ने जलकर वसूली में लापरवाही पर दो अभियंताओं समेत छह का वेतन रोका, जीएम को दिया चेतावनी पत्र
आगरा, 06 अगस्त। जलकल विभाग में जल कर वसूली में लापरवाही को लेकर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल सख्त रुख अपनाया और अपेक्षित वसूली न कर पाने पर दो अवर अभियंताओं समेत छह कर्मचारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी। उन्होंने महाप्रबंधक जलकल को चेतावनी पत्र भी जारी किया।
नगर आयुक्त कार्यालय में विगत दिवस हुई बैठक में जलकल विभाग के कर एवं करेत्तर मदों में की गई वसूली की समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि जलकल विभाग के द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष में अभी तक की गयी वसूली गत वर्ष आलोच्य अवधि में की गई वसूली से भी कम है जबकि शासन द्वारा मासिक समीक्षा बैठकों में इस आशय के स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि गतवर्ष की तुलना में न्यूनतम बीस प्रतिशत की वृद्धि अनिवार्य रूप से की जाए।
इस पर बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जहां महाप्रबंधक जलकल अरुणेंद्र राजपूत को चेतावनी पत्र जारी किया, वहीं अवर अभियंता लोहामंडी जोन  रंजीत सिंह और एन डी सैल जलकल के अवर अभियंता अनूप सूद के अलावा छत्ता जोन के वसूली कर्मचारी सुमन प्रकाश, हरीपर्वत जोन के पंकज सारस्वत, लोहामंडी जोन के रमेश चंद और ताजगंज जोन के वसूली कर्मचारी प्रशांत पोडवाल के वेतन आहरण अग्रिम आदेश तक रोक देने के आदेश दिये।
समीक्षा के दौरान पता चला कि जलकल विभाग के एनडी सैल की वसूली गतवर्ष से भी काफी कम हुई। नगर आयुक्त के अनुसार पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष की गयी वसूली 3.05 करोड़ रुपये कम है। वहीं लोहामंडी जोन में भी अब तक की गई वसूली गतवर्ष में की गयी वसूली से 0.27 करोड़ रुपये कम है।
_________________________________________
13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान 
आगरा, 06 अगस्त। अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल प्रशांत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नौ अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगाठ के अवसर पर शताब्दी समारोह एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के सफल क्रियान्वयन  की तैयारियों पर संबंधित विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रोटोकॉल ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर बलिदानियों की गाथा को याद किया जाएगा। पूर्व की भांति इस वर्ष भी जनपद में लगभग 07 लाख, 36 हजार झण्डे लगाए जाएंगे।
बैठक में एडीएम (प्रशासन) अजय कुमार, एडीएम (वित्त व राजस्व) शुभांगी शुक्ला, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दीप्ति वत्स, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़, जिला युवा अधिकारी श्रवण सहगल, पीओ डूडा मुनीश राज, उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा मुनीश गुप्ता, डीसी एनआरएलएम महेंद्र कुमार पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी अधीश मिश्रा, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी नीतू यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा मेट्रो: आरबीएस रैंप से राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन तक अपलाइन की टनल का निर्माण पूरा
आगरा, 06 अगस्त। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग में टीबीएम 3 ने राजा की मंडी मेट्रो पर ब्रेकथ्रू हासिल किया है। इस ब्रेकथ्रू के साथ ही आरबीएस रैंप क्षेत्र से राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन तक अपलाइन में टनल का निर्माण पूर्ण हो गया है।
बता दें कि शेष चार भूमिगत स्टेशनों के सिविल स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो गया है, फिलहाल, इन सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग एवं सिस्टम आदि का काम किया जा रहा है। 
प्रथम कॉरिडोर के शेष भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है। टीबीएम 3 एवं 4 आरबीएस रैंप एरिया से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण कर रहीं हैं। इन दोनों टीबीएम को  आगरा कॉलेज रिट्रीवल शाफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा। वहीं, टीबीएम 1 और टीबीएम 2 आगरा कॉलेज से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं। इन दोनों  टीबीएम को मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर स्थित रिट्रीवल शाफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा।
_________________________________________
कमिश्नर, डीएम ने किया आरटीओ, जीएसटी और रजिस्ट्री कार्यालयों का निरीक्षण 
आगरा, 06 अगस्त। सरकारी विभागों एवं कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों अथवा दलालों का प्रवेश न हो, इसके दृष्टिगत मंगलवार को मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने संभागीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ), वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) और सदर तहसील में निबंधन कार्यालय (रजिस्ट्री) का जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के साथ औचक निरीक्षण किया।
मण्डलायुक्त ने सर्वप्रथम आरटीओ में समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रवर्तन विभाग और कर/एनओसी अनुभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। कार्यालय के बाहर जमीन पर रखे फाइलों के बंडल देख नाराजगी व्यक्त की। कार्यालय में जगह जगह दीवारों पर धूम्रपान की पीक और गंदगी दिखाई दी। सफाई करवाकर डस्टबिन रखने एवं कार्यालय में धूम्रपान करने वालों के खिलाफ जुर्माना का कार्यवाही के निर्देश दिये।
लेखा अनुभाग का निरीक्षण करते हुए हल्के/भारी वाहन हस्तांतरण विभाग में पहुंचने पर देखा गया कि विभाग की छत से जगह-जगह प्लास्टर टूट रहा था। उन्होंने कर्मचारियों व निजी स्टाॅफ की उपस्थिति रजिस्टर चेक किया और चेतावनी दी कि परिसर में कोई बाहरी व्यक्ति या दलाल का प्रवेश न हो। 
इसके बाद मण्डलायुक्त ने जयपुर हाॅउस स्थित जीएसटी कार्यालय का निरीक्षण किया। परिसर में घूम रहे लोगों से बातचीत कर यह जानने का प्रयास किया कि कोई बाहरी या अनधिकृत व्यक्ति तो नहीं घूम रहा। संयुक्त आयुक्त काॅर्पोरेट सर्किल कार्यालय में रखे फाइलों के बस्ते की स्थिति को देखा। बस्ते खराब स्थिति में थे, उन पर धूल भी जमी हुई थी।  
मण्डलायुक्त ने सदर तहसील में निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया। रिकाॅर्ड रूम में जाकर रिकाॅर्ड चेक किया। नकल समय से जारी न होने की शिकायत मिली। संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में सभी लंबित नकल जारी करें एवं भविष्य में निर्धारित समय पर ही नकल जारी किए जायें। उपनिबंधक कार्यालयों का निरीक्षण किया। यहां भी परिसर में धूम्रपान और गंदगी देखने को मिली। 
_________________________________________





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments