Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 04 अगस्त। रिवर कनेक्ट अभियान के संयोजक बृज खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजकर ब्रज मंडल की जीवनदायिनी यमुना नदी के संरक्षण, कायाकल्प और पुनरुद्धार के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि यमुना नदी केवल एक जल निकाय नहीं है, बल्कि यह आस्था, धार्मिक विरासत और श्रीकृष्ण भक्ति का अभिन्न अंग है, जिसकी पूजा लाखों हिंदू करते हैं। इसका महत्व पारिस्थितिकी से परे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक क्षेत्रों तक फैला हुआ है। ज्ञापन में यमुना नदी के प्राचीन गौरव को पुनर्जीवित करने के लिए निम्नलिखित उपायों का आग्रह किया गया है:-
- औद्योगिक और सीवेज प्रदूषण में तत्काल कमी।
- प्राकृतिक प्रवाह की बहाली।
- वनरोपण और आर्द्रभूमि संरक्षण।
- टिकाऊ कृषि प्रथाओं को बढ़ावा।
- सामुदायिक सहभागिता और जागरूकता अभियान।
- अंतर-राज्यीय सहयोग।
- नियमित निगरानी और मूल्यांकन।
- राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नीति ढांचे में यमुना नदी के संरक्षण को शामिल करना।
- नदी के कायाकल्प और संरक्षण पहल के लिए पर्याप्त धन का आवंटन।
- यमुना नदी को "राष्ट्रीय विरासत नदी" घोषित करना।
_______________________________________
आगरा, 04 अगस्त। सौभाग्य उत्सव फाउंडेशन ने सिकंदरा बोदला रोड स्थित एक होटल में सखियों संग तीज उत्सव मनाया। फाउंडेशन की अध्यक्ष पारुल बंसल ने बताया कि तीज उत्सव में महिलाओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई। महासचिव विंकी गर्ग ने बताया कि महिलाओं ने सांस्कृतिक परिधान में सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, मेहंदी भी लगवाई गई। कार्यक्रम के दौरान बिंदी, चूड़ी, पायल, बटुआ, मेहँदी के कोन सुहाग सामिग्री उपहारस्वरूप दी गई।
कार्यक्रम में गुंजन मित्तल, पूनम अग्रवाल, कामिनी अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, अंजलि सिंघल, सरिता सिंह, मधु गोयल, शिल्पी मित्तल, आकांक्षा गर्ग, प्रमिला सिंह, रिंकी अग्रवाल, अलका जैन, रीमा अग्रवाल, छाया बंसल, श्रेया अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, आरती मित्तल, आर्चीका गर्ग, ब्रिजेश बघेल, अनिता शर्मा, नूतन अग्रवाल, ममता सिंह, रिंकी गुप्ता, संगीता जैन, मोहिनी शर्मा, शिवि वर्मा, अंजलि शर्मा, शालिनी अग्रवाल, शालिनी अमरीश अग्रवाल, रुचि गोयल, आरती अग्रवाल मौजूद रहीं।
_______________________________________
आगरा, 04 अगस्त। संस्कार भारती द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में रविवार को "मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता" श्री बुर्जी वाला मन्दिर, प्रतापनगर जयपुर हाउस पर आयोजित की गई। सोलह वर्ष तक की अविवाहित बहनों के समूह में 69, सोलह वर्ष से बड़ी अविवाहित बहनों के समूह में 47 तथा विवाहित महिलाओं के समूह में 35 ने सहभागिता की।
निर्णायक मंडल में आगरा विश्वविद्यालय की चित्रकला विभाग की पूर्व डीन डा सरोज भार्गव, स्रजनिका आर्ट गैलरी की निदेशक डॉ आभा सिंह गुप्ता, डा एकता श्रीवास्तव, ललित कला संस्थान की डा ममता बंसल, डा तपस्या सिंह और डा दीप्ति जादौन थीं।
16 वर्ष वर्ग में तान्या सिंह प्रथम, कनिका नीलम द्वितीय और प्रेक्षा सिंह तृतीय रहीं। 16 वर्ष से अधिक अविवाहित वर्ग में परी सेन प्रथम, अनिकता कुमारी द्वितीय और जया तोमर तृतीय रहीं। विवाहित महिलाओं में नैन्सी जैन प्रथम, सीमा अग्रवाल द्वितीय और प्रीति शिवहरे तृतीय रहीं।
संयोजक कविता सिंघल, राजवती अग्रवाल, नीनू गर्ग, दीपा अग्रवाल आदि ने व्यवस्था संभाली। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, प्रांतीय कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री डा मनोज पचौरी, महानगर महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग, महानगर के कोषाध्यक्ष राजीव सिंघल, सुरेश चन्द्र अग्रवाल, सुभांशु गर्ग, प्रदीप सिंघल उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 04 अगस्त। भारतीय हॉकी टीम के रविवार को पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल में पहुंचने पर यहां हॉकी मास्टर्स और डिफेन्स कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया।
आगरा हॉकी मास्टर्स एवम यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव बंटी यादव, संगठन मंत्री राजू चौहान, उपाध्यक्ष विवेक उपाध्याय, महावीर पचौरी, अमित दीक्षित, देवेंद्र शर्मा, कृष्ण मुरारी शर्मा, शिव सिंह परमार, अमिताभ गौतम, धर्मेंद्र बघेल, अमरजीत सिंह, गोपाल भगत, अजय सिंह, गौरव रौतेला, मोहम्मद शाहिद अंसारी, के पी सिंह, संजय नेहरू, आमीन उल्ला, दिलीप शर्मा, विपिन यादव उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 04 अगस्त। रामबाग चौराहे से आगे टेढ़ी बगिया क्षेत्र में रविवार की सुबह एक घर में चाय बनाते समय अचानक रेगुलेटर में आग लग गई। आग तेजी से फेल गई और घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दो दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
टेढ़ी बगिया क्षेत्र के स्वरूप नगर में रहने वाला मनीष पुत्र दिनेश सुबह करीब छह बजे किचन में गैस चूल्हे पर चाय बना रहा था। अचानक सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग गई। मनीष शोर मचाते हुए बाहर निकल आया। उधर आग में धीरे-धीरे करके पहले किचन को कब्जे में लिया उसके बाद बाकी कमरों तक पहुंच गई। परिवार के सभी सदस्य जान बचाकर घर से बाहर निकल गए। क्षेत्रीय लोगों ने अपनी समरसेबल व बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग बढ़ती चली गई। सूचना पर मौके पर दो दमकल की गाड़ियां पहुंच गई। जिन्होंने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
_______________________________________
आगरा, 04 अगस्त। आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा बोन एंड जॉइंट डे रविवार को सूर्य नगर समाधि पार्क में मनाया गया। इस बार प्रेसिडेंट थीम एक्सीडेंट से लाइफ पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। दुर्घटनाग्रस्त मरीज के तत्काल उपचार के लिए सीपीआर प्रक्रिया को भी समझाया गया। इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज के हड्डी रोग विभाग अध्यक्ष डॉक्टर अमृत गोयल एवं डॉक्टर परमेंद्र शर्मा का व्याख्यान रहा। सीनियर पैटर्न डॉ अशोक विज के नेतृत्व में संपन्न हुआ। अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता, सचिव डॉ आरके अरोड़ा एवं कोषाध्यक्ष डॉ अश्वनी आदि ने व्यवस्थाएं संभाली। संचालन डॉ अनुपम गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान डॉ अतुल श्रीवास्तव, डॉ संजय धवन, डॉ अरुण कपूर, डॉ राकेश मोहनिया, डॉ अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ शशी पाल सदाना, डॉ शशी सिंह, डॉ जेके जैन, डॉ अतुल अग्रवाल, डॉ देवांशु मोहनिया, आईएमए प्रेसीडेंट डॉ मुकेश गोयल मौजूद रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments