Agra News: खबरें आगरा की...

_______________________________
कोठी मीना बाजार में लगा सर्कस हटना शुरू, जनकपुरी समिति ने जताया आभार
आगरा, 30 अगस्त। कोठी मीना बाजार में लगे सर्कस ने अपने पण्डाल को हटाने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि सर्कस 27 सितम्बर तक लगना था, लेकिन सर्कस के प्रबंधकों द्वारा जनकपुरी महोत्सव के लिए समय से पूर्व हटने का निर्णय लिया। कहा जा रहा है कि दो दिन में पूरा मैदान खाली हो जाएगा। जहां जनकमहल बनाने की तैयारियां शुक्रवार से प्रारम्भ हो गई। 
जनकपुरी आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, राहुल चतुर्वेदी, गौरव राजावत, हेमन्त भोजवानी ने दावा किया कि सर्कस के मैनेजर बहादुर सिंह ने स्वेच्छा से सर्कस को हटाने का निर्णय लिया। आयोजन समिति ने सर्कस के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनकपुरी महोत्सव के लिए यह बड़ा सहयोग है। 
_______________________________
आरटीआई कार्यकर्ता के खिलाफ छावनी के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर 
आगरा 30 अगस्त। छावनी क्षेत्र के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार की सुबह हड़ताल पर चले गए। उन्होंने छावनी बोर्ड कार्यालय के बाहर बैठकर हंगामा भी किया। कर्मचारियों का आरोप है कि एक आरटीआई एक्टिविस्ट द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, उसकी गिरफ्तारी न होने तक वे कूड़ा नहीं उठाएंगे। 
सफाई कर्मचारियों का कहना है कि विनोद बघेल नामक एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने उनके साथ अभद्रता की। रंगदारी की मांग की। थाना सदर पुलिस ने तहरीर के आधार पर विनोद बघेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की लगातार धमकियों के कारण सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए।
_______________________________
आईएमए की खेलकूद प्रतियोगिता कल से
आगरा, 30 अगस्त। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की जिला शाखा द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 31 अगस्त व 1 सितम्बर को किया जा रहा है। शनिवार को दयालबाग स्थित खेलगांव में फुटबॉल मैच व रविवार को दयालबाग स्थित श्रीराम सेन्थेनियल स्कूल में दोपहर एक बजे से शाम आठ बजे तक लगभग नौ खेलों की विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिसमें 300 से अधिक डॉक्टर अपने परिवारों के साथ हिस्सा लेंगे।
अध्यक्ष डॉ. मुकेश गोयल व सचिव डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि चार कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। पहली कैटेगरी में 13 वर्ष से कम दूसरी में 13 वर्ष से अधिक, तीसरी में 45 वर्ष से कम व चौथी कैटेगरी में 65 वर्ष से अधिक उम्र के डॉक्टर व उनके परिवारीजन भाग ले सकेंगे।
_______________________________
पुलिस भर्ती में पकड़े गए दो और "मुन्ना भाई"
आगरा, 30 अगस्त। यहां चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को दो "मुन्ना भाई" पकड़े गए। दोनों पालियों में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। दोनों के आधार कार्ड गलत निकले। उन्होंने दूसरे नाम से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी।
नोडल अधिकारी डीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पहली पाली में फर्जी परीक्षार्थी सदर क्षेत्र स्थित बीडी जैन कॉलेज में और दूसरी पाली में जीआईसी में पकड़ा गया। पहली पाली में पकड़ा गया अंकुर अलीगढ़ का निवासी है। उसका पहला आधार कार्ड अरुण कुमार के नाम से था। दूसरी पाली में पकड़ा गया राकेश कुमार एटा का निवासी है। पहले आधार कार्ड में उसकी जन्मतिथि वर्ष 1987 थी और दूसरे में 1994 है। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए। इससे पहले तीन दिन चली भर्ती परीक्षा में भी एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया था। 
_______________________________
उद्योग व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी
आगरा, 30 अगस्त। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की शुक्रवार को अतिथि वन में नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने इसकी घोषणा की। 
निधि अग्रवाल को पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष, पंकज अग्रवाल को पुनः मंडल अध्यक्ष,  मनोज अग्रवाल को जिलाध्यक्ष, रितेश गोयल प्रदेश संगठन मंत्री, शिव बहादुर सिंह जिला महामंत्री, धीरज अग्रवाल नगर अध्यक्ष और शैलेंद्र वर्मा को महामंत्री, ऋषि गोयल को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने सभी को शपथ भी दिलवाई।
_______________________________

सांप्रदायिकता फैलाने वालों पर अंकुश लगाएं- हिंदुस्तानी बिरादरी 
आगरा, 30 अगस्त। हिंदुस्तानी बिरादरी की विचार गोष्ठी में अध्यक्ष व कबीर पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सिराज कुरैशी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों को सांप्रदायिकता रूपी विष फैलाने वालों पर कठोर अंकुश लगाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह शहर सुलहकुल और प्रेम की नगरी है, यहां का ताजमहल और अन्य ऐतिहासिक इमारतों को देखने के लिए विश्व के हर कोने से पर्यटक आते हैं। अगर इस मोहब्बत की नगरी में सांप्रदायिक एकता और आपसी सौहार्द्र दूषित होता है, तो इससे पूरे प्रदेश और देश की बदनामी होगी। 
गोष्ठी में उपाध्यक्ष विशाल शर्मा ने कहा कि जो लोग इस शांतिपूर्ण माहौल को दूषित करने की कोशिश में लगे हैं, उनके मंसूबों को कतई सफल नहीं होने देना है। अगर कोई ऐसा व्यक्ति दिखाई दे, तो उसकी सूचना तुरंत अधिकारियों या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।
गोष्ठी में लियाउद्दीन, मुन्ना भाई, राजकुमार नागरथ, विजय उपाध्याय, समी आगाई, ग्यास कुरैशी, मुकेश कर्दम ने भी विचार व्यक्त किए।
_______________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments