Agra News: खबरें आगरा की...

_________________________________________
उपश्रमायुक्त को नेशनल चैंबर ने बताई समस्याएं 
आगरा, 03 अगस्त। नेशनल चैम्बर भवन में शनिवार को उपश्रमायुक्त राकेश द्विवेदी के साथ हुई व्यापारियों की बैठक में 12 सूत्रीय ज्ञापन दिया गया। उपश्रमायुक्त ने सभी बिन्दुओं को गंभीरतापूर्वक सुना और कहा कि सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारियों की सूची उनके द्वारा कार्यालय से भेज दी जायेगी। 
बैठक की अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने और संचालन श्रम कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन नरेन्द्र तनेजा ने किया। सहायक आयुक्त शुगन ओमर एवं संजय सिंह तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण चन्द्र दत्त, सुयश पांडे एवं एस एस त्यागी भी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल ने दिया। बैठक में अनेक सदस्य उपस्थित थे।
_________________________________________
श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज बने विजेता 
आगरा, 03 अगस्त। जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता 14 वर्ष 17 वर्ष और 19 वर्ष बालक वर्ग का आयोजन श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज सींगना में  हुआ ।
14 वर्ष बालक में पहले सेमीफाइनल में  डॉ करण सिंह इंटर कॉलेज रहलई ने 15 =10 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में राजकीय इंटर कॉलेज ने श्री भवानी सिंह इंटर कॉलेज को 25= 17 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में राजकीय इंटर कॉलेज में कर्ण सिंह इंटर कॉलेज को 31 =23 से हराकर खिताब  पर कब्जा किया।
17 वर्ष बालक में पहले सेमीफाइनल में श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज ने श्री दान कुंवरी इंटर कॉलेज को रोमांचक मुकाबले में 20 =18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल ने राजकीय हाई स्कूल जऊपुरा को 21 =18 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल स्कूल  को 28= 22 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। 19 वर्ष बालकों में सभी के कागज अपूर्ण होने के कारण 10 विद्यालयों के छात्रों के बीच में चयन ट्रायल कराया गया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ सह जिला विद्यालय निरीक्षक विश्व प्रताप सिंह जनपद क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल, मंडलीय कीड़ा सचिव अनिल कुमार और कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री मेंबर सिंह ने किया। कुल 29 टीमों ने प्रतिभाग किया।
_________________________________________
मण्डलायुक्त ने तहसील खेरागढ़ में सुनी जनसमस्यायें
आगरा, 03 अगस्त। तहसील खेरागढ़ में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने जनसमस्याओं व शिकायतों को सुना एवं उचित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। समाधान दिवस में समस्याएं सुनने से पूर्व मण्डलायुक्त महोदया ने तहसील में निबन्धन कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। 
इस दौरान कस्बा खेरागढ़ निवासी रघुवीर प्रसाद शर्मा, भुम्मा मौजा बरिंगदा खुर्द निवासी अशोक सिंह, भाकुर ग्राम निवासी जोर सिंह, डांडा निवासी सियाराम, ग्राम तांतपुर निवासी शिवकुमार सिंह, ग्राम फजिलतपुरा निवासी जोगेन्द्र सिंह, खेड़िया निवासी अजमेर सिंह और ग्राम मिर्जपुर के निवासियों सहित अनेक लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं।
_________________________________________
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण, वर्षों से जमे संबद्ध कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त करने के निर्देश
आगरा, 03 अगस्त। जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने शनिवार को तहसील रोड पंचकुइयां स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में कार्यालय के मुख्य द्वार, सीढ़ियों तथा गैलरी में गन्दगी मिली जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा उचित साफ सफाई के निर्देश दिए, तत्पश्चात कार्यालय के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया, जहां उचित साफ सफाई का अभाव व अव्यवस्थित अभिलेख मिलने पर वरिष्ठ सहायक अखलाक अहमद, तथा कनिष्ठ सहायक सौरव कुमार से जवाब तलब किया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय जीआईसी स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कार्यालय से संबद्ध कुल कर्मचारियों तथा तथा उनकी संबद्ध अवधि के बारे में जानकारी ली, जिसमें बताया गया कि कार्य की अधिकता तथा स्टाफ की कमी होने पर 05 कर्मचारी संबद्ध हैं, जिलाधिकारी महोदय ने कई वर्षों से संबद्ध कर्मचारियों की फाइल तलब की तथा वर्षों से जमे कर्मचारियों की संबद्धता तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए।
_________________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments