Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 26 अगस्त। कैलाश मंदिर घाट पर सोमवार की शाम मां यमुना के मनोरथ हिंडोले का आयोजन किया गया। मां यमुनाजी की आरती भी घाट पर हुई।
यह आयोजन कैलाश मंदिर के महंत गौरव गिरी, श्री बांके बिहारी एजुकेशनल सोसाइटी अध्यक्ष डॉ मदन मोहन शर्मा द्वारा किया। अतिथि वीरेन अग्रवाल, वीना अग्रवाल, नितेश शर्मा, नकुल सारस्वत थे।
महंत गौरव गिरी और डॉ.मदन मोहन शर्मा ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर आगरा में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब मां यमुना को हिंडोले में झूला झूलाया गया। इस मौके पर सागर गिरी, विशेष गिरी, विधायक शर्मा, अमित सारस्वत, लव गिरी, ध्रुव गिरी, गौरव कुशवाह, हिमांशु दीक्षित, जय सिंह परमार, गब्बर राजपूत, अतुल, दीपक आदि मौजूद रहे।
_______________________
आगरा, 26 अगस्त। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ के. एस. दिनकर, डॉ रुचिका गर्ग, डॉ प्रीति भारद्वाज, डॉ अर्पित सक्सेना आदि संकाय सदस्य, अधिकारियों व एमबीबीएस व नर्सिंग छात्र-छात्राओं द्वारा भजन, पूजा, हवन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस पावन अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ गुप्ता ने श्री कृष्ण के दिखाए गए पथ पर चलने की बात कही।
_______________________
आगरा, 26 अगस्त। नामनेर बाजार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के 47 वें वर्ष का शुभारंभ विधायकदय डॉ जी एस धर्मेश, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल एवं ब्रजेश पंडित द्वारा हिंडोले में विराजे कृष्ण जी का विधिवत पूजन पंकज पंडित द्वारा करवा कर किया गया।
इस अवसर पर कारागार में कृष्ण जी द्वारा वासुदेव और देवकी जी की हथकड़ी खोलने की और गणेश दरबार परिक्रमा की चलित झांकी का मंच पर प्रदर्शन किया गया। रात 12 बजे कन्हैय्या के जन्म के उपरांत आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। समूचे बाजार में विद्युत सजावट की गई है। मेले की व्यवस्थाएं मोंटी भाई, दीप बघेल, रघु पंडित, दिनेश अग्रवाल कालू, अनूप वर्मा, पठान भाई, हनी जेठवानी, विमल प्रजापति, धर्मदास,नंदू भाई, रूप सिंह, संजय शर्मा, डॉ.गुलशन, सचिन अग्रवाल आदि ने संभाली।
_______________________
आगरा, 26 अगस्त। एनसीसी समूह मुख्यालय आगरा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत दयालबाग शिक्षण संस्थान की एनसीसी इकाई के कैडेट्स ने कंपनी कमांडर कैप्टन मनीष कुमार के मार्गदर्शन में दो दिवसीय नशा मुक्त भारत जागरूकता अभियान चलाया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तंबाकू, शराब और अन्य हानिकारक मादक पदार्थों के उपयोग से बचने के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कैडेटस द्वारा संस्थान के नजदीक की मलिन बस्तियों में जाकर स्थानीय निवासियों के साथ संवाद किया, सूचना पत्रक वितरित किए। कार्यक्रम का संचालन अन्डर ऑफिसर अभिषेक, अन्डर ऑफिसर हिमांशु बघेल, सार्जेंट अभिषेक कुमार, सार्जेंट पवन ने किया। अभियान को सफल बनाने में कैडेट ध्रुव देव, इमरान खान, शिवम वर्मा, कुनाल कान्त, शिवम पचौरी, अद्भुत गौड़ की अहम भूमिका रही।
_______________________
आगरा, 26 अगस्त। फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चौधरी बाबूलाल को सोमवार को उस समय असहज स्थिति का सामना करना पड़ा, जब शहर में आए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुटकी लेते हुए पूछ लिया कि वह कौन से दल में हैं।
बता दें कि पिछले महीनों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में चौधरी बाबूलाल के पुत्र डा रामेश्वर चौधरी ने फतेहपुरसीकरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था। चौधरी बाबूलाल ने भी पुत्र का साथ दिया था। प्रदेश भाजपा ने डा रामेश्वर चौधरी को पार्टी से बाहर कर दिया था और विधायक बाबूलाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
ताजगंज में पुरानी मंडी के निकट राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शहर में थे। खेरिया हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए सभी मंत्री, सांसद, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता पहुंचे हुए थे। इनमें विधायक चौधरी बाबूलाल भी थे। उन्हें देख मुख्यमंत्री ने चुटकी ली, "भई, किस दल में हो?" यह सुनकर विधायक बाबूलाल असहज हो गए। साथ खड़े अन्य नेताओं के होठों पर मुस्कान तैर गई।
_______________________
आगरा, 26 अगस्त। आगरा व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय पुरसनानी ने सोमवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और विधायक योगेंद्र उपाध्याय से मुलाकात कर राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जीएसटी विभाग की कुछ जटिलताओं और विसंगतियों के संदर्भ मदेते हुए उनके संसोधन व सुधार कें लिये सुझाव दिये गए।
जय पुरसनानी ने बताया आगामी नौ सितम्बर को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है।
_______________________
Post a Comment
0 Comments