Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 22 अगस्त। ग्यारह दिन से यहां एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल गुरुवार को खत्म हो गई। सर्वोच्च न्यायालय के हड़ताल को खत्म करने के आदेश के बाद रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल को वापस लेने का फैसला किया।
गौरतलब है कि कोलकाता में मेडिकल छात्रा की रेप के बाद हत्या से नाराज जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर थे। दस दिन से ओपीडी भी बंद थी। मरीजों के पर्चे नहीं बन रहे थे।
_______________________________________
आगरा, 22 अगस्त। शहर में बुधवार को भारत बंद के दौरान बाजार बंद कराने के नाम पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है।
छीपीटोला चौराहे पर स्थित दुकान को बंद कराने के लिए प्रदर्शनकारियों द्वारा हंगामे का वीडियो वायरल हुआ था। दुकानदार अजय जैन के साथ ही बाजार में अन्य दुकान बंद कराने के दौरान मारपीट करने का आरोप भी लगा था। इसी आरोप के तहत थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस वीडियो के आधार पर प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर रही है।
_______________________________________
आगरा, 21 अगस्त। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल विगत दिवस कानपुर में यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी से मिला और उन्हें उद्योग व्यापार से संबंधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
माहेश्वरी ने कहा कि वे आगरा में शीघ्र आकर चैम्बर के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे और फाउंड्री नगर औद्योगिक क्षेत्र एवं सिकन्दरा औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे। चैम्बर के नये भवन हेतु भूमि आवंटन के सम्बन्ध में भी उनका रुख सकारात्मक था।
यूपीसीडा द्वारा उद्यमियों से सूचनाएं अपलोड कराने के सम्बन्ध में बताया कि उद्यमी केवाईसी करें और जो सूचनाएं उनके पास उपलब्ध हैं उन्हें अपलोड करें। यदि कोई परेशानी आती है तो शीघ्र विभाग से सम्पर्क करें।
प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अम्बा प्रसाद गर्ग सम्मिलित थे।
_______________________________________
आगरा, 22 अगस्त। जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अपर जिला अधिकारी नगर अनूप कुमार ने जनकमहल स्थल कोठी मीना बाजार मैदान का दौरा किया।
जनकपुरी महोत्सव समिति ने क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराते हुए उन्हें जल्दी से जल्दी दूर करने की मांग की। समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने अभी तक प्रशासन की ओर से सहयोग न मिलने पर रोष प्रकट किया। अपर जिलाधिकारी अनूप कुमार ने कहा कि जनकपुरी को लेकर शीघ्र जिलाधिकारी के साथ कमेटी की मीटिंग की जाएगी और सभी समस्यों का निवारण किया जाएगा।
जनकपुरी आयोजन समिति ने पुलिस आयुक्त से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर महोत्सव में सुरक्षा, पार्किंग, रूट डायवर्ट आदि के संबंध में ज्ञापन दिया। समिति ने महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा से भी उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात की और विकास कार्यों के संबंध ज्ञापन दिया। रविवार को मेयर जनकपुरी क्षेत्र का दौरा करेंगी।
मुलाकात करने वालों में राजा जनक प्रमोद वर्मा, अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, राहुल चतुर्वेदी, हेमंत भोजवानी, गौरव राजावत, अनुराग उपाध्याय, मुनेंद्र जादौन, सतीश शर्मा, संजय अग्रवाल, राहुल सागर, दिलीप खंडेलवाल, निवेश शर्मा, सचिन गर्ग मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 22 अगस्त। बलकेश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर में पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुक्रवार की सुबह भूमि पूजन के साथ शुभारंभ हो जाएगा।
मंदिर परिसर में पंडाल सज चुका है। नौ देवियों के नामों से बल्केश्वर क्षेत्र में प्रवेश द्वार बनवाए गए हैं।
शुक्रवार को सुबह हवन, भूमि पूजन के बाद 24 अगस्त को मेहंदी प्रतियोगिता होगी। 25 अगस्त को निशान यात्रा श्रीमहालक्ष्मी मंदिर से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम मंदिर जाएगी। 26 अगस्त को मां लक्ष्मी को 11 हजार किलो के छप्पन भाेग अर्पित किये जाएंगे। 27 अगस्त को प्रसादी और मंदिर परिसर में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। यह जानकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अशाेक सिंघल ने दी।
_______________________________________
सीनियर बालिका वर्ग का क्रिकेट ट्रायल कल
आगरा, 22 अगस्त। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार सीनियर बालिका वर्ग का ज़िला स्तर पर ट्रायल 23 अगस्त को स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकैडमी के मैदान पर रखा गया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन करा चुकी बालिकाएँ 23 अगस्त को सायं 3 बजे स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकैडमी पर गायत्री यादव से संपर्क करें।
_______________________________________
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments