Agra News: खबरें आगरा की....
______________________________________
आगरा, 02 अगस्त। थाना सदर क्षेत्र के सेवला में स्थित खुशी ज्वैलर्स पर शुक्रवार दोपहर में बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी, दुकानदार ने बदमाशों का विरोध किया तो तमंचे से फायरिंग कर दी। दुकानदार के शोर और फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग एकजुट हो गए। इस पर बदमाश तमंचा लहराते हुए बाइक से भाग निकले।
आगरा-ग्वालियर रोड स्थित सरस्वती विहार में श्याम वर्मा की अपने ही मकान में खुशी ज्वैलर्स नाम से दुकान है। श्याम वर्मा अपने बेटे वंश के साथ दुकान पर बैठे थे कि दोपहर करीब डेढ़ बजे पर पांच बदमाश दुकान के अंदर घुस आए। बदमाशों के हाथ में तमंचे थे। श्याम वर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों का विरोध कर दिया। बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। शोरशराबे की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़े। क्षेत्रीय जनता को आते देख बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। सूचना मिलने पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
______________________________________
आगरा, 02 अगस्त। दयालबाग शिक्षण संस्थान टेक्निकल कॉलेज के प्राचार्य विजय प्रकाश मल्होत्रा ने विगत दिवस दिल्ली स्थित वायुसेना भवन में एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी से मुलाकात की।
मल्होत्रा ने एयर चीफ मार्शल को दयालबाग पर एक सचित्र पुस्तक भेंट की, जिसमें दयालबाग और उसके संस्थानों का विवरण दिया गया है। उन्होंने उन्हें एक फोटो बुक एल्बम भी भेंट की, जिसमें 17 जुलाई, 2023 को संस्थान में आयोजित फ्लाइंग ऑफिसर निर्मल जीत सेखों पीवीसी की 78वीं जयंती समारोह और 17 जुलाई 2024 को हेरिटेज सेंटर, चंडीगढ़ में आयोजित प्रशस्ति पत्र प्रस्तुति समारोह की तस्वीरें थीं। इस मुलाकात के दौरान कालेज के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख मेजर सिंह भी साथ थे।
______________________________________

शिक्षकों ने की पांच अगस्त की परीक्षा स्थगित करने की मांग
आगरा, 02 अगस्त। आगरा कॉलेज विधि संकाय के शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर एवं पूर्व औटा कार्यकारिणी सदस्य गौरव कौशिक ने पांच अगस्त को कैलाश मेले को दृष्टिगत ट्रैफिक डायवर्जन होने के कारण छात्र हित में विधि परीक्षा स्थगित करने की मांग कुलपति प्रोफेसर आशु रानी से की है।
आगरा कॉलेज नोडल केंद्र विधि संकाय में अनेक स्ववितपोषित विधि महाविद्यालय की परीक्षा हो रही है । जिसमें बाहर से छात्र आकर परीक्षा दे रहे हैं। पांच अगस्त को सुबह 11 से एलएलबी प्रथम वर्ष का लीगल लैंग्वेज का पेपर एवं दोपहर तीन बजे से ट्रस्ट इक्विटी फिडूशीएरी रिलेशनशिप का पेपर होना नियत है।
प्रो कौशिक के अनुसार, परीक्षा स्थगित करने की मांग करने वालों में प्रो उमेश कुमार, प्रो रीता निगम, प्रो संजीव शर्मा, प्रो रिजु, प्रो अमरनाथ, डॉ फिरोज अंसारी, डा. शिववीर सिंह यादव, डॉ कृष्ण वीर यादव, डॉ अर्चना यादव भी शामिल हैं।
______________________________________
माध्यमिक विद्यालयों की बालक कबड्डी कल
आगरा, 02 अगस्त। श्री विष्णु भगवान इंटर कॉलेज सींगना के प्रधानाचार्य मेंबर सिंह की सूचना अनुसार माध्यमिक बालक वर्ग 14 वर्ष, 17 वर्ष एवं 19 वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन श्री विष्णु भगवान इंटर कॉल सींगना रैपुरा जाट के पास तीन अगस्त को प्रातः नौ बजे से होगा।
______________________________________
आगरा, 02 अगस्त। एस एन मेडिकल कॉलेज में टाइप 1 मधुमेह के लिए (सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस) उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को पद्मश्री (प्रो) डॉ डी के हाजरा एवं एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर प्रशांत गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल डॉ (प्रो) टी पी सिंह, मेडिसिन विभाग के हेड (प्रो) डॉ मृदुल चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
केंद्र के प्रभारी डॉ (प्रो) प्रभात अग्रवाल द्वारा इस केंद्र के लाभों (मुफ्त इंसुलिन, खेलकूद कक्ष, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिक्षा, एचबीए1सी स्क्रीनिंग और मधुमेह न्यूरोपैथी के लिए फिजियोथेरेपी) के बारे में विस्तार से बताया गया।
यहां बच्चों के लिए रीक्रिएशन रूम भी बनाया गया है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments