Agra News: खबरें आगरा की...

______________________________________
इंडिगो अगले महीने आगरा से हैदराबाद के लिए शुरू करेगी उड़ान 
आगरा, 14 अगस्त। विमानन कंपनी इंडिगो ने 28 सितंबर से आगरा से हैदराबाद के लिए नई उड़ान की घोषणा की। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) होगी। उड़ान का आगमन समय 16:05 बजे है प्रस्थान 16:40 बजे होगा। यह A320 विमान186 यात्रियों की बैठने की क्षमता वाला होगा। यह जानकारी आगरा एयरपोर्ट के प्रबंधक ए ए अंसारी ने दी।
गौरतलब है कि एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठकों में भी आगरा से फ्लाइटों की संख्या बढ़ाने पर चर्चा हो चुकी है। इसके बाद इंडिगो ने नई उड़ान की घोषणा की।
______________________________________
राजा जनक का सराफा व्यापारियों ने किया स्वागत
आगरा, 14 अगस्त। सर्राफा स्वर्णकार व्यवसायिक कमेटी की ओर से जनकपुरी महोत्सव में स्वर्णकार समाज के प्रमोद वर्मा गुड्डू को राजा जनक बनने पर नमक की मंडी स्थित सीबी प्लाजा में अभिनन्दन किया गया।
अध्यक्ष डॉ धीरज वर्मा और महामंत्री कुमुद वर्मा ने कहा कि 144 वर्ष के इतिहास में पहली बार स्वर्णकार समाज के व्यक्ति को राजा जनक के रूप में चुना है। इस अवसर पर राजू मेहरा, मोहनलाल सोनी, सहदेव वर्मा, सनी छाबड़ा, रानू ठाकुर, तरुण वर्मा, अभिषेक वर्मा, विकास वर्मा, चेतन वर्मा, नीरज तिवारी, सुनील वर्मा, निशांत चतुर्वेदी, महेश सारस्वत, राहुल आर्य, संजय दुबे, मनीष शर्मा, अतुल शर्मा, शिवम सागर, सतेंद्र तिवारी, अंशुल, आर्यन मौजूद रहे।
______________________________________
हाईवे की हाइडिल कालोनी के निकट अज्ञात वाहन ने महिला की जान ली
आगरा, 14 अगस्त। नेशनल हाईवे स्थित हाईडिल कालोनी के सामने बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। 
हाईडिल कालोनी निवासी सुमन पत्नी अश्वनी को सड़क पार करते समय तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मारी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। पुलिस ने पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस के अनुसार, महिला सुबह घरेलू सामान लेने निकली थी। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम की कॉलोनी के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। चालक वाहन लेकर फरार हो गया। 
मूल रूप से अलीगढ़ के गांवा सांथा निवासी अश्वनी कुमार बिजली विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। वर्तमान में वह पत्नी सुमन देवी और छोटे बेटे रीतेश के साथ सिकंदरा स्थित दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम कॉलोनी में रह रहे थे। बड़ा बेटा जयपुर के एक निजी होटल में नौकरी करता है। परिजन पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को लेकर अपने पैतृक गांव चले गए।
______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments