Agra News: खबरें आगरा की...

________________________________________
प्रिंसिपल ने की शिकायत तो नगर निगम ने एसएन मेडिकल कॉलेज के निकट से हटवाए अतिक्रमण
आगरा, 13 अगस्त। नगर निगम प्रवर्तन दल ने मंगलवार को एसएन मेडीकल कॉलेज इमरजेंसी के गेट से लेकर मोतीकटरा जाने वाले रास्ते से सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को ध्वस्त करा दिया। 
निगम के प्रवर्तन दल ने यहां अस्थाई रूप से बना ली गईं खान-पान की दुकानों को ध्वस्त करा कर वहां लगने वाली ठेलों को हटवा दिया। एसएन मेडीकल कॉलेज के पीपल वाले गेट पर जूस आदि की दुकानों को भी प्रवर्तन दल ने जेसीबी की सहायता से हटवा दिया। नगर निगम की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
बता दें कि कोलकाता के आ.जी.कर मेडीकल कॉलेज कैंपस में महिला रेजीडेंस चिकित्सक के साथ घटी वीभत्स घटना के मद्देनजर एसएन मेडीकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने नगर निगम प्रशासन को पत्र लिखकर कॉलेज के आसपास से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की थी। पत्र में कॉलेज प्रधानाचार्य डा. प्रशांत गुप्ता ने कहा था चिकित्सा संस्थान की महिला जूनियर डाक्टरों को ड्यूटी करने के लिए रात्रि के समय मेडीकल कॉलेज के आकस्मिक चिकित्सा विभाग जाना होता है। आकस्मिक चिकित्सा विभाग और आगरा कॉलेज की बीच से मोतीकटरा की ओर जाने वाले रास्ते के किनारे अवैध अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने अस्थाई दुकानें व ठेल धकेल लगा रखी हैं। इन पर रात्रि के समय असमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इससे इमरजेंसी ड्यूटी पर जाने वाली महिला चिकित्सकों की सुरक्षा को खतरा रहता है।
________________________________________
गौरव अग्रवाल जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष बने
आगरा, 13 अगस्त। शाहगंज क्षेत्र में सजने जा रही जनकपुरी के लिए मंगलवार को आयोजन समिति के अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई। साकेत कालोनी निवासी गौरव अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। शेष समिति की घोषणा एक सप्ताह में कर दी जाएगी।
कोठी मीना बाजार के निकट बनाए गए जनकपुरी कार्यालय पर इससे पूर्व आचार्य राहुल रावत के निर्देशन में यज्ञ हवन भी संपन्न हुआ, जिसमें जनकपुरी आयोजन से जुड़े लोगों ने उत्साह और पूर्ण श्रद्धा से भाग लिया। यज्ञ में सिक्ख और सिंधी समाज के धर्म गुरुओं को भी अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर राहुल चतुर्वेदी, हेमंत भोजवानी, अशोक कुलश्रेष्ठ, राजा जनक प्रमोद वर्मा, मुनेन्द्र जादौन, राजकुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, नवीन गौतम, सुनील मित्तल, नंद नंदन गर्ग समेत अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन गौरव राजावत ने किया।
________________________________________
बेसमेंट में दुकान चलाने वाले 29 लोगों को नोटिस
आगरा, 13 अगस्त। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने सिकंदरा क्षेत्र में बेसमेंट में पार्किंग की जगह दुकान चलाने वाले 29 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। 
परिषद के प्रवर्तन अधिकारी कर्नल जीएम खान का कहना है कि बेसमेंट में दुकान संचालित करने पर नोटिस दिया गया है। 55 बेसमेंट चिन्हित किए गए हैं जहां अन्य गतिविधि चल रही हैं। सील लगाने के बाद भी निर्माण कार्य करने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
________________________________________
उप मुख्यमंत्री मौर्य कल आगरा में, अधिकारियों संग बैठक, सूरसदन में गोष्ठी और मौन जुलूस में लेंगे भाग
आगरा, 13 अगस्त। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार 14 अगस्त को यहां आ रहे हैं। वे अपरान्ह् 02ः20 बजे सर्किट हाउस में जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ (ग्राम विकास एवं समग्र विकास, ग्रामीण अभियंत्राण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर सार्वजनिक उद्यम एवं राष्ट्रीय एकीकरण विभाग) बैठक में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 03 बजे सूरसदन प्रेक्षागृह, संजय प्लेस में आयोजित विभाजन विभीषिका गोष्ठी कार्यकम में सम्मिलित होंगे। 
इसके बाद उपमुख्यमंत्री सायं 04ः10 बजे शहीद स्मारक, संजय प्लेस में मौन जुलूस में सम्मिलित होंगे। 
________________________________________
रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को नगरीय बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा
लखनऊ, 13 अगस्त। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में संचालित नगरीय बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।
इन शहरों में लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, आगरा एवं मथुरा-वृंदावन शामिल हैं। रक्षाबंधन पर्व पर 18 अगस्त को रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक महिलाओं के लिए निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध रहेगी।
________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments