Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 01 अगस्त। शहर को अब आसानी से गड्ढा मुक्त किया जा सकेगा। अब इसके लिए अलग से टेंडर उठाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके लिए नगर निगम द्वारा गुरुवार को पहली बार रोड रिपेयरिंग मोबाइल मशीन का ट्रायल किया गया। ट्रायल का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने किया।
महापौर ने बताया कि इन्फ्रारेड रिसाइक्लिंग पॉट होल्स रोड रिपेयरिंग मोबाइल मशीन द्वारा आसानी से गड्ढे भरे जा सकेंगे। इस मशीन को आसानी से कहीं भी लाया और ले जाया जा सकता है। जैसे ही सड़क में गड्ढा दिखेगा वैसे ही इस मशीन द्वारा सड़क के गड्ढों को भर दिया जाएगा। यह मशीन 1×2 मीटर के गड्ढों को रिपेयर कर सकता है। इसमें पैच रिपेयर के लिए मैटेरियल को रियूज भी किया जा सकता है।
ट्रायल के दौरान अपर नगर आयुक्त एसपी यादव, पर्यावरण अभियंता पंकज भूषण सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 01 अगस्त। नगर निगम सदन के दौरान भाग लेने आये पार्षदों व उनके परिजनों से अभद्रता करने वाले नान कमिशंड आफीसर (एनसीओ) की सेवा समाप्त करने के आदेश नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने दिये हैं।
नगर निगम के सदन के दौरान विगत दिनों निगम कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सभी सभासद पहुंचे थे। कई सभासदों के साथ उनके परिजन भी आये हुए थे। वे बाहर बैठे हुए थे। सदन के बाहर एनसीओ उदयवीर तालियान की ड्यूटी थी। ड्यूटी के दौरान उक्त एनसीओ ने सदस्यों के साथ साथ उनके परिजनों से अभद्र व्यवहार किया। सदन के बाद पार्षदों ने इसकी शिकायत महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह से की थी। मेयर ने इस घटना से नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को अवगत करा कर कार्रवाई करने को कहा था। नगर आयुक्त ने उक्त एनसीओ को सेवा से पृथक कर दिया है।
इस संबंध में प्रवर्तन प्रभारी डा अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में भी उक्त एनसीओ के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान लोगों को भड़काने की शिकायतें मिली थी जिस पर इसे नोटिस भी जारी किये गये थे। लेकिन इसके व्यवहार में बदलाव नहीं आया। उल्लेखनीय है कि पूर्व सैन्य कर्मियों को नगर निगम की कमेटी के माध्यम से अपने यहां नियुक्त करती है। इसी माध्यम से उसे नान कमिशंड आफीसर के रूप में तैनात किया गया था।
_______________________________________
आगरा, 01 अगस्त। नगर की सांस्कृतिक संस्था आरोही के तत्वावधान में बुधवार को चंडीगढ़ के टैगोर थिएटर में बेस्ट डांसर ऑफ ट्राय सिटी का सेमीफाइनल संपन्न हुआ।
विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कार्यक्रम का आगाज किया। आरोही संस्था के निर्देशक अमित तिवारी ने बताया कि संस्था ने इस शीर्षक का ऑडिशन पिछले माह टैगोर के रिहर्सल हॉल में किया था उसमें से चुने गए बच्चों का सेमीफइनल राउंड हुआ। बच्चों में बेस्ट डांसर ऑफ़ ट्रॉय सिटी के ग्रैंड फाइनल में जाने के लिए जमकर मुकाबला हुआ।
कार्यक्रम में द करमा डांस स्टूडियो से कुनाल भारद्वाज व असलम अब्बास ने उपस्थिति दर्ज कराई। आरोही संस्था ने टैगोर थिएटर के निर्देशक अभिषेक शर्मा को सम्मानित किया।
_______________________________________
आगरा, 01 अगस्त। वर्तमान राजनीति में प्रतिनिधित्व कैसे बढ़ाया जाए, इस पर वैश्य समाज एकजुट होकर चार अगस्त को विचार मंथन करेगा। लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में राष्ट्रीय वैश्य परिषद द्वारा इस वैश्य महापंचायत का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता होंगे।
यह जानकरी लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में गुरुवार को राष्ट्रीय वैश्य परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने दी। उन्होंने कहा कि ओबीसी और सामान्य वर्ग मिलाकर वैश्य समाज लगभग 20 प्रतिशत है। वैश्य समाज का सिर्फ मिसयूज किया जा रहा है।
इस अवसर पर विनोद अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, संजय सिंघल, प्रवीन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सोमेश गुप्ता, डॉ. मंजू बंसल, हेमलता आदि उपस्थित थे।
_______________________________________
आगरा, 01 अगस्त। रेल मंडल कार्यालय में आधी रात को आरपीएफ कंट्रोल रूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इसी कंट्रोल रूम से डिवीज़न के रेलवे ट्रैक एवं सुरक्षा व्यवस्था पर नज़र रखी जाती है। रेलवे के अग्निशमन विभाग ने समय रहते पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके साथ ही बुधवार की सुबह आईआरसीटीसी ऑफिस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। प्लेटफ़ार्म नंबर एक पर मौजूद रेलवे के टिकट चेकिंग स्टाफ ने बगैर देर किए सूझबूझ के साथ एक्सप्रेस फूड प्लाज़ा से अग्निशमन यंत्र लाकर आग को बुझाया।
इस दौरान कंट्रोल रूम में कार्य बाधित रहा, जिससे आगरा रेल मंडल में रेल परिचालन पर असर पड़ा।
इस मामले में आगरा रेल मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आरपीएफ कंट्रोल रूम में आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।
_______________________________________
आगरा, 01 अगस्त। मलपुरा थाना क्षेत्र के लालऊ गांव के निवासी सैनिक अनिल चाहर का लद्दाख में एक विशेष ट्रेनिंग के दौरान निधन हो गया। गुरुवार की सुबह पर्थिव शरीर घर पहुंचा तो पूरा गांव बिलख पड़ा। सैनिक के सम्मान में हजारों लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
युवाओं ने सैनिकों के साथ मिलकर करीब चार किलोमीटर की पैदल तिरंगा यात्रा निकाली। भारत माता की जय और सैनिक अमर रहे के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। सेना की सलामी के बाद सैनिक को अंतिम विदाई दी गई।
अनिल के भाई राहुल चाहर ने बताया कि फोन पर बात हुई थी, तो अनिल ने रक्षाबंधन पर आने की बात कही थी। चार साल पहले अनिल की शादी हुई थी। उनकी दो पुत्री हैं। बड़ी बेटी ऋषिका तीन वर्ष और छोटी बेटी अंशिका आठ महीने की है।
_______________________________________

रामलीला, जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों के निर्देश
आगरा, 01 अगस्त। अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार एवं अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में विभागों को रामलीला, जनकपुरी महोत्सव की तैयारियों के निर्देश दिए गए।
बैठक में समन्वय समिति के सदस्यों ने बताया कि रामलीला ग्राउण्ड को मेट्रो कारपोरेशन द्वारा उपयोग में लाया गया था, जिसे उन्होंने छह माह पूर्व खाली कर दिया, परन्तु रामलीला मैदान जिस स्थिति में उन्हें मिला था वर्तमान में वह पूर्व की स्थिति से भिन्न है। 03 स्टेजों में से 01 स्टेज टूटा है, सीढ़ियां टूटी है, कुछ जगह बाउण्ड्रीवॉल भी टूटी हुई है, जिसकी मरम्मत का कार्य मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा कराया जाना प्रस्तावित था, परन्तु अभी तक कार्यों को पूर्ण नहीं कराया गया है।
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने मेट्रो रेल कारपोरेशन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण 10 सितम्बर से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने अपेक्षा व्यक्त की कि इस बार राम बारात में प्लास्टिक प्रयोग के प्रभावों को प्रदर्शित करते हुए एक झांकी प्रस्तुत की जाए। बैठक में सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच बन रहे प्रथम कॉरिडोर के शेष भूमिगत भाग की अपलाइन में टीबीएम 1 को एसएन मेडिकल कॉलेज से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल निर्माण हेतु लॉन्च किया गया है। शेष चार भूमिगत स्टेशनों के सिविल स्ट्रक्चर का निर्माण पूरा हो गया है, फिलहाल, इन सभी स्टेशनों पर फिनिशिंग एवं सिस्टम आदि का काम किया जा रहा है।
प्रथम कॉरिडोर के शेष भाग में चार टीबीएम के जरिए टनल का निर्माण किया जा रहा है। टीबीएम 3 एवं 4 रैंप एरिया से आगरा कॉलेज मेट्रो स्टेशन तक टनल का निर्माण कर रहीं हैं। फिलहाल, ये दोनों टीबीएम आरबीएस कॉलेज मेट्रो स्टेशन पर ब्रेकथ्रू हासिल करने के बाद आरबीएस से राजा की मंडी मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं। इन दोनों टीबीएम को आगरा कॉलेज रिट्रीवल शाफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा। वहीं, टीबीएम 1 और टीबीएम 2 आगरा कॉलेज से मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन की दिशा में टनल का निर्माण कर रही हैं। इन दोनों टीबीएम को मन:कामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर स्थित रिट्रीवल शाफ्ट से रिट्रीव किया जाएगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments