Agra news -2: खबरें आगरा की -2....

________________________________________
जीआरपी ने चार बच्चों को परिवारों से मिलवाया 
आगरा, 04 अगस्त। जीआरपी ने आपरेशन मुस्कान चलाते हुए बाल गृहों में रह रहे चार बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाने का सराहनीय कार्य किया। इनमें दो बच्चे उत्तर प्रदेश के और एक-एक झारखंड और पश्चिम बंगाल का है।
जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह के नेतृत्व में बच्चों के परिवारों की खोज का अभियान चलाया गया। ऑपरेशन मुस्कान टीम ने अलग-अलग सेंट्रल होमों में जाकर वहाँ रह रहे बच्चों से पूछताछ की। जानकारी के आधार पर कड़ी मेहनत करते हुए पिलिप पहाड़िया के पिता गुलो पहाड़िया पुत्र झरना पहाड़िया निवासी ग्राम दरकल्ला, पंचायत मोती झरना जिला साहिबगंज झारखंड, अब्दुल रहमान पुत्र मोहम्मद इमरान उम्र लगभग 10 वर्ष तारीम जलाल नगर थाना सदर जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, आकाश पुत्र विश्वजीत जिला मालदा पश्चिम बंगाल और अंकित शुक्ला पिता पन्नालाल शुक्ला फैजाबाद जिला उत्तर प्रदेश को उनके परिवारों से मिलवाया।
परिवारीजनों ने अपने-अपने बच्चों को पाकर ऑपरेशन मुस्कान टीम की प्रशंसा की तथा धन्यवाद दिया।
________________________________________
संस्कार भारती ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव
आगरा, 04 अगस्त। संस्कार भारती द्वारा रविवार को हरियाली तीज महोत्सव बुर्जी वाला मन्दिर, प्रतापनगर पर किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि उत्सवों के आयोजनों से संस्कृति और संस्कारों का स्वाभाविक रूप से अगली पीढ़ी को ज्ञान होता है।
इस अवसर पर लोकगीत और मल्हार गायन प्रतियोगिता में छह छह महिलाओं की 18 टीमों ने सहभागिता की। स्वर संगम कला केन्द्र की निर्देशिका डा विजय लक्ष्मी शर्मा तथा वैजन्ती देवी इण्टर कालेज के नीतेश शर्मा के नेतृत्व में सास्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं।
अतिथियों में महेश गोयल, सरजू बंसल, दिनेश अग्रवाल, डा योगेश सिंघल, अंबरिश अग्रवाल, अनुराग मित्तल और गौरव मित्तल शामिल थे। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग, आशीष अग्रवाल,  डा मनोज पचौरी, ओम स्वरूप गर्ग, राजीव सिंघल, पार्षद गौरव शर्मा, नवीन गौतम आदि उपस्थित रहे। संचालन महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग तथा बबीता पाठक ने किया।
________________________________________
पालीवाल पार्क में लगाए पौधे 
आगरा, 04 अगस्त। पर्यावरणप्रेमियों ने रविवार को पालीवाल पार्क में पौधों का रोपण किया। इस दौरान अशोक, विल्वपत्र, गुड़हल, चांदनी, मीठा नीम, कदंब,
बरगद आदि के पौधों लगाये गए।
कार्यक्रम में चतुर्भुज तिवारी, विजय वर्मा, शेखर हरित, अचल सिंह, शरीफ भाई, भिक्की मल, प्रदीप खंडेलवाल, मोहित अग्रवाल, त्रिलोकनाथ गुप्ता, यादराम प्रजापति उपस्थित रहे।
________________________________________


________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments