नेशनल चैंबर ने मनाया 78वां स्वतंत्रता दिवस
आगरा, 15 अगस्त। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के प्रांगण में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रातः दस बजे अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने पदाधिकारियों तथा पूर्व अध्यक्षों के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। राष्ट्र गान के उपरांत देशभक्ति के गीत गाये गये।
चैम्बर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने बीड़ा उठाया है कि देश को विश्व में तीसरी अर्थव्यवस्था बनायेंगे। अतः उद्यमी, व्यापारी इस संकल्प को पूरा करने में पुरजोर प्रयास करें। बांग्ला देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचारों के लिए आवाज बुलन्द करें और सरकार से आह्वान करें कि हिन्दु परिवारों पर अत्याचार को अविलम्ब रोकें।
उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता और अम्बा प्रसाद गर्ग, पूर्व अध्यक्ष शान्तिस्वरूप गोयल, सीताराम अग्रवाल, योगेन्द्र सिंघल, भुवेश अग्रवाल के साथ ही कन्हैया लाल मोतवानी, महेन्द्र खंडेलवाल ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, योगेश जिन्दल, नीरज अग्रवाल, सचिन सारस्वत, मयंक मित्तल, राजेश सहगल, अंशु कौशल, डाॅ. उदय अग्रवाल, अवनीत धवन, सुरेश चंद बंसल, संजय गुप्ता, जयकिशन गुप्ता, सुनील गर्ग, सुरेन्द्र नाथ गुप्ता, अतुल गर्ग, रवि शर्मा, अपूर्व मित्तल, गोविन्द प्रसाद सिंघल, विजय गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, श्याम मोहन गुप्ता, राम कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित थे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments