फिलहाल रद्द नहीं होंगी आगरा से गुजरने वाली 52 ट्रेनें, रेलवे बोर्ड ने निर्णय टाला

आगरा, 30 अगस्त। शहर से गुजरने वाली 52 ट्रेनों को पांच सितंबर से 12 दिन के लिए रद्द रखने और 13 ट्रेनों का रूट बदले जाने का निर्णय तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव का कहना है कि आगरा दिल्ली रेल खंड में पलवल पर नॉन इंटरलाकिंग कार्य के लिए इन ट्रेनों को रद्द करने और डायवर्ट करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन इंटरलॉकिंग कार्य को टाल दिए जाने के कारण यह निर्णय वापस ले लिया गया है।
रेलवे बोर्ड के ताजा निर्देशानुसार पीडब्ल्यूएल बीएनआई एवं एनआई को अगली सूचना तक तत्काल प्रभाव से स्थगित किया गया है। सभी ट्रेनों के निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट, पुनर्निर्धारण, विनियमन तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिए गए हैं।

इससे पूर्व बताया गया था कि गतिमान, इंटरसिटी जैसी प्रमुख ट्रेनों सहित आगरा से गुजरने वाली 52 ट्रेनें पांच सितंबर से 12 दिन के लिए रद्द रहेंगी। प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि पलवल पर जब भी कार्य शुरू होगा तो ट्रेनों के आवागमन पर पड़ने वाले प्रभाव की नए सिरे से जानकारी दी जाएगी।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments