सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग
आगरा, 03 अगस्त। पुलिस लाइंस ऑडिटोरियम में शनिवार को आयोजित सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 50 पुलिस कर्मियों को जीवन रक्षक कौशल सिखाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आगरा के पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ के स्वागत भाषण से हुई। डीसीपी लाइन्स ने आपातकालीन स्थितियों में सीपीआर के महत्व पर संक्षिप्त विवरण दिया। डॉ. संजय चतुर्वेदी ने सीपीआर प्रक्रिया का प्रदर्शन और स्पष्टीकरण दिया।
प्रतिभागियों को जीवन बचाने में शामिल महत्वपूर्ण चरणों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। पचास पुलिस कर्मियों ने डॉ. चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में सीपीआर तकनीकों का अभ्यास किया। प्रतिभागियों ने खुद डमी पर सीपीआर का अभ्यास भी किया।
डा संजय चतुर्वेदी ने बताया कि कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ ही आगरा आर्थोपेडिक सोसायटी के अध्यक्ष डा एके गुप्ता और सचिव डा आरके अरोड़ा भी मौजूद रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments