बल्केश्वर के महालक्ष्मी मंदिर में पांच दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव 23 से

आगरा, 21 अगस्त। बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर परिसर में पांच दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पनभाेग 23 से 27 अगस्त तक विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जायेगा।
महोत्सव की शुरुआत 23 अगस्त को सुबह हवन व भूमि पूजन के साथ होगी। 24 अगस्त को दोपहर दो बजे से चार बजे तक मेहंदी प्रतियोगिता होगी। 25 अगस्त को सुबह खाटू श्याम जी मंदिर, जीवनी मंडी के लिए निशान यात्रा निकलेगी, सायंकाल राधानगर से श्रीमहालक्ष्मी मंदिर तक पोशाक यात्रा निकाली जाएगी। जन्माष्टमी पर 26 अगस्त को भजन संध्या, फूल बंगला और छप्पन भाेग के दर्शन होंगे। 27 अगस्त को श्याम रसोई के अन्तर्गत दस हजार से अधिक भक्तों की प्रसादी की व्यवस्था रहेगी। 
यह जानकारी बुधवार को वाटर वर्क्स चौराहे के निकट स्थित अतिथि वन में श्रीमहालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर के ट्रस्टी राम मोहन कपूर, सतीश कपूर, अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अशाेक सिंघल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, दीपक ढल, विशाल बिंदल आदि ने दी। 
इस अवसर पर आमंत्रण पत्र का विमोचन भी किया गया। रवि खंडेलवाल, सीए मनीष अग्रवाल, ध्रुव गर्ग,  आदर्श नंदन गुप्त, मनोज जैन, अविनाश राणा, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, नीरज वर्मा, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, राजेश चावला, पवन कुमार, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा आदि उपस्थित रहे। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments