आगरा में स्वतंत्रता दिवस समारोहों की धूम -2

_______________________________________
रंगकर्मियों और सांस्कृतिककर्मियों ने मनाया स्वतंत्रता दिवस
आगरा, 15 अगस्त। शहर के रंगकर्मियों व सांस्कृतिक कर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस समारोह संजय प्लेस पर संपन्न हुआ। रंगकर्मी ज्योत्सना रघुवंशी व माही कुमार ने ध्वजारोहण किया।
मोहम्मद रईस, दीपक जैन, राजीव सिंघल, चतुर्भुज तिवारी चन्द्र शेखर, अजय दुबे गौरव शर्मा आदि ने देश भक्ति के तराने गाये। फ़्रेंड्स थिएटर ग्रुप ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अनिल जैन, उमाशंकर  मिश्र, डिंपी मिश्रा, डा संगीता, अलका सिंह , अजय दुबे, दीपक जैन, चन्द्र शेखर, राजीव कुलश्रेष्ठ, संदीप अरोड़ा, मुन्नू भाई, कफ़ील, अजय गुप्त रंगीला , हरेश अग्रवाल, डा महेश धाकड़, एस के जैन, रुपेश शर्मा, संजय चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
_______________________________________
सांसद नवीन जैन ने कॉलेज में ध्वजारोहण किया
आगरा, 15 अगस्त। संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सांसद जैन ने कहा कि आज देश में हमारी बेटियां घर से लेकर हवाई जहाज तक चला रही हैं। राजनीतिक क्षेत्र में भी महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है। 
सांसद नवीन जैन ने पौधारोपण पर खासा जोर दिया। उन्होंने अपील की कि अपने जन्मदिन, मम्मी-पापा के जन्म दिन जैसे मांगलिक अवसरों पर एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने पौधारोपण का संकल्प भी दिलाया।
_______________________________________
फेम के व्यापारियों ने किया झंडारोहण
आगरा, 15 अगस्त। फेडरेशन आफ आल इंडिया व्यापार मंडल ने खंदारी स्थित एक होटल पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोबती ने झंडारोहण किया।
इस दौरान ब्रजेश पंडित, राजेश खुराना, शिवम गर्ग, माधव मोहन बंसल, जीतेश कुमार, धर्मवीर कौशिक समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे।
_______________________________________
टूरिस्ट गाइडस ने मनाया स्वतंत्रता दिवस 
आगरा, 15 अगस्त। टूरिस्ट गाइडस वैलफेयर एसोसिएशन ने स्वतंत्रता दिवस समारोह ताजमहल पश्चिमी गेट के निकट नीम तिराहा स्थित गाइड सुविधा केंद्र पर मनाया। मुख्य अतिथि एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद थे। ध्वजारोहण और राष्ट्र गान के बाद मिष्ठान्न वितरण किया गया। अध्यक्ष दीपक दान ने सभी का स्वागत किया। 
_______________________________________
राज नगर एक्सटेंशन में भी मना स्वतंत्रता दिवस
आगरा, 15 अगस्त। हाउसिंग सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन के आयोजक मंडल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक बीएस त्यागी थे। आयोजकों ने ध्वजारोहण के बाद सभी अतिथियों का अभूतपूर्व स्वागत किया और मिष्ठान्न वितरण किया।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments