कल 17 की सुबह से आईएमए के सभी डॉक्टर भी चौबीस घंटे की हड़ताल पर || कोलकाता में मेडिकल छात्रा की रेप के बाद हत्या से नाराजगी, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी

आगरा, 16 अगस्त। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों ने भी शनिवार को चौबीस घंटे की हड़ताल पर रहने का ऐलान कर दिया है। कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्रा की रेप के बाद हत्या से देशभर के डॉक्टरों में भारी नाराजगी है। यहां एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर पहले से ही हड़ताल पर हैं।
शुक्रवार की शाम आईएमए भवन तोता के ताल पर आयोजित प्रेस वार्ता में सचिव डॉ. पंकज नगायच ने बताया कि डॉक्टरों की मांग है कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और अधिकतम सजा दिलाने के लिए उन पर त्वरित सुनवाई की जाए, डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को सभी प्रकार के अत्याचारों से बचाने के लिए केंद्रीय कानून बनाया जाए, सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों को विशेष संरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाए।
डा. नगायच ने बताया कि आईएमए राष्ट्रीय मुख्यालय के निर्देश पर 17 अगस्त की सुबह छह बजे से 18 अगस्त की सुबह छह बजे तक इमरजेंसी और अस्पताल में भर्ती मरीजों से जुड़ी सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं ठप रहेंगी।
उन्होंने बताया कि ओपीडी के साथ ही पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, एमआरआई की सुविधाएं भी बंद रहेंगी। शनिवार को आईएमए और जूनियर डॉक्टरों द्वारा सुबह नौ बजे एसएन इमरजेंसी के सामने एमजी रोड पर मानव श्रंखला बनाई जाएगी और शाम सात बजे शहीद स्मारक पर सभा आयोजित की जाएगी।
बता दें कि एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों का ओपीडी के बाहर धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। ओपीडी और वार्ड में जूनियर डॉक्टरों ने काम नहीं किया। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। 
हड़ताली जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता को भी काली पट्टी बांधी। 
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments