पूरे आगरा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस--1
आगरा, 15 अगस्त। मण्डलायुक्त कार्यालय परिसर में मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने ध्वजारोहण किया। सभी ने राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात सभागार में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें नगर निगम कन्या विद्यालय के बच्चों द्वारा देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयीं। मण्डलायुक्त ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। अपर आयुक्त प्रशासन राजेश कुमार, उपायुक्त खाद्य विनय कुमार, एडीजीसी विवेक तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव ने भी विचार व्यक्त किए।
_________________________________________
आगरा, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा कलक्ट्रेट प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराया गया। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कलेक्ट्रेट का प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी संकल्प लें कि कोई फरियादी कलेक्ट्रेट से निराश न लौटे। कर्तव्यबोध याद रहना चाहिए, यही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में नीम का पौधा रोपित भी किया। इस अवसर पर समस्त अपर जिलाधिकारी,एसीएम तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा, 15 अगस्त। पुलिस मॉडर्न स्कूल, रिजर्व पुलिस लाइंस, कमिश्नरेट में 78वाँ सवतन्त्रता दिवस मनाया गया।
मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त सय्यद अली अब्बास ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति के गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
विद्यालय के संचालक सहायक पुलिस आयुक्त आदित्य ने कहा कि शहीदों द्वारा विरासत में मिली आजादी हमारे लिए वरदान है। विद्यालय की ओर से सभी बच्चों एवं स्टाफ को मिठाई वितरित की गयी। प्राचार्या रचना श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
_________________________________________
आगरा, 15 अगस्त। समाजसेवी संस्था आर्म्स द्वारा पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय ईदगाह में 78वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया गया। संस्था के सदस्य अमित गुलाटी ने झंडारोहण किया। संस्था द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप कॉपियां, पेंसिल बॉक्स एवं स्वीट वितरीत की गई। प्रधान अध्यापिका निधि श्रीवास्तव ने भी बच्चों को उपहार दिए एवं क्रांतिकारियों की कहानी सुनाई।
इस अवसर पर रविन्द्र, प्रदीप अग्रवाल, राजीव जैन, तुषार बंसल एवं नरेश आदि सदस्य उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा, 15 अगस्त। इंडियन क्लब में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने झंडारोहण और भाजपा के प्रदेश मंत्री व विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे और बसंत गुप्ता ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित किया।
सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष पार्क के विद्यार्थियों ने देश भक्ति पर आधारित सांस्कृति प्रस्तुतियां दीं। सुजाता शर्मा व चंचल उपाध्याय ने देश भक्ति के गीत गाए। इस मौके पर इंडियन क्लब के संरक्षक एसएस मिश्रा, अध्यक्ष राजेश मित्तल, सचिव सुधीर भोजवानी, अनिल गुप्ता, रमेश जसवानी, सुखदेव गिद्वानी, रंजीत सामा, नरेश जैन, राधेश्याम बंसल, राजेश लालवानी, रविंद्र अरोरा, सुभाष मल्होत्रा, अतुल गुप्ता, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, विजय सामा, प्रमोद गुप्ता, शैलू पंडित भी मौजूद थे। सचिव सुधीर भोजवानी ने आभार व्यक्त किया।
_________________________________________
आगरा, 15 अगस्त। शहीद स्मारक, संजय प्लेस में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। मुरारी लाल खत्री इंटर कालेज, चंद्रा बालिका इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज एवं कम्पोजिट विद्यालय विजय नगर की छात्राओं द्वारा मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किये। शहीद चेतन कुमार राना, पीएस चौहान, दीपक यादव, सीएस मिश्रा, शुभम गुप्ता तथा पुलिस बल के शहीद गिरीश पाल सिंह, सन्तोष कुमार, शिवराज सिंह एवं बब्लू कुमार आदि के परिवारीजनों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, बेबीरानी मौर्य ने राष्ट्रध्वज को फहराया। विधायक चौधरी बाबूलाल भी मौजूद रहे। जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments