जिस व्यक्ति को ठगा उसके बेटे ने पकड़वा दिए दोनों एटीएम ठग

आगरा, 26 जुलाई। एटीएम से ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को उस व्यक्ति के बेटे ने पकड़वा दिया जिसको उन्होंने सात दिन पहले ठगा था। 
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में भाटिया पेट्रोल पंप के पास एटीएम के अंदर क्लोनिंग कर धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को पकड़ा गया। इन दोनों को ठगी का शिकार हुए खंदौली नाऊ की सराय निवासी सागर शर्मा ने पकड़ा। सागर ने बताया कि एक सप्ताह पहले टेढ़ी बगिया स्थित एटीएम पर उनके पिता रुपये निकालने गए थे। तब उनका एटीएम बदल लिया गया। जैसे ही वो एटीएम से बाहर निकले उनके मोबाइल फोन पर चालीस हजार रुपये निकाल लिए गए। इसका मैसेज उन्हें मिला तो वह पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज निकलवाई। उसमें दो युवक दिखाई दिए। सीसीटीवी की मदद से उन्होंने दोनों युवकों को पकड़ा।
आरोपियों ने बताया कि वे एटीएम में रुपये निकलने वाले स्थान पर एक पट्टी चिपका देते हैं। जब लोग ट्रांजेक्शन करते हैं तो रुपये उस पट्टी के पीछे रह जाते हैं, लोगों को लगता है कि एटीएम में रुपये नहीं हैं। उनके जाने के बाद वे पट्टी हटाकर रुपये निकाल लेते हैं। 
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments