एसएन मेडिकल कालेज सुपर स्पेश्यिलिटी विंग का मरीजों को मिल रहा लाभ, हो रहे जटिल ऑपरेशन

आगरा, 23 जुलाई। एसएन मेडिकल कालेज सुपर स्पेश्यिलिटी विंग का लाभ मरीजों को मिलने लगा है। विंग के सुपर स्पेश्यिलिस्ट द्वारा जटिल ऑपरेशन किये जा रहे हैं। 
कालेज की मीडिया प्रभारी डॉ प्रीति भारद्वाज ने बताया कि एक 30 वर्षीय मरीज को सड़क दुर्घटना में सिर में चोट लगने पर एडमिट किया गया। चोट लगने की वजह से मरीज के ब्रेन में ब्लीडिंग हुई व ब्रेन में क्लॉट जम गया था। न्यूरोसर्जन डा. मयंक अग्रवाल ने बताया कि मरीज के सिर की हड्‌डी को निकाला गया व हड्डी को पेट में रख दिया गया। मरीज के क्लॉट को निकाला गया I उन्होंने  बताया कि इस प्रोसीजर को Decompresive craniectomy कहते हैं। मरीज का शुक्रवार 20 जुलाई को ऑपरेशन किया तथा अगले दिन सुपर स्पेशियलिटी विंग के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। मरीज का वेंटीलेटर हट गया है तथा मरीज अच्छा रिकवर कर रहा है।
उन्होंने बताया कि पिनाहट के रहने वाले 60 वर्षीय मरीज दो से तीन महीने से सिर में दर्द व याददाश्त कमजोर होने की परेशानी लेकर एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती हुये। मरीज ने प्राइवेट में कई जगह दिखाया था, जिसमें ऑपरेशन का खर्चा तीन से चार लाख आ रहा था। मरीज के पास पैसे नहीं थे। मरीज एसएन मेडिकल कालेज में आया। उस मरीज को ब्रेन का ट्यूमर था। सोमवार को मरीज की सर्जरी को न्यूरोसर्जरी टीम द्वारा की गयी। मरीज के ऑपरेशन में चार सेंटीमीटर का ट्यूमर निकाला गया। ऑपरेशन के बाद मरीज को सुपर स्पेश्यिलिटी स्थित आई.सी.यू. में वेंटीलेटर पर रखा गया। डा. मंयक अग्रवाल, न्यूरोसर्जन ने अवगत कराया गया कि मरीज का वेंटीलेटर मंगलवार को हट गया और मरीज में सुधार है।
यह दोनों ऑपरेशन न्यूरो सर्जरी टीम द्वारा किये गये। यूनिट हेड डा. गौरव धाकरे, डा.मयंक अग्रवाल, डा. आदित्य वार्षीय, डा. तरुणेश शर्मा द्वारा यह जटिल ऑपरेशन किये गए। डॉ अति हर्ष मोहन सह आचार्य एनेस्थीसिया  विभाग  सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के आई.सी.यू.  इंचार्ज तथा  सुपर स्पेशलिटी में  आई.सी.यू. टीम द्वारा मरीज को अच्छा पोस्ट ऑपरेटिव केयर दे रहे हैं। एस.एन. मेडिकल कॉलेज के  प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रशांत गुप्ता ने बताया कि मेडिकल कॉलेज आगरा में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा जटिल से जटिल सर्जरी की जा रही है, जिससे मरीजों को अत्यंत लाभ हो रहा है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments