कमलानगर के रेस्टोरेंट में आग से दस लाख की क्षति
आग लगने से करीब दस लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हो गया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की लपटें देख आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है। दुकान मालिक सत्यम अग्रवाल ने शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई है। यह रेस्टोरेंट कमला नगर में सेंट्रल बैंक रोड पर स्थित है। आग बुधवार सुबह 11 बजे आग लगी। रेस्टोरेंट की तीसरी मंजिल पर रूफटॉप है, जिसमें किचन बना हुआ है। आग और धुएं से किचन में मौजूद कर्मचारी फंस गए। जिन्हें समय रहते निकाल लिया गया।

संजय प्लेस के अग्निमशमन अधिकारी सोमदत्त सोनकर ने बताया कि तीन मंजिला इमारत में बेसमेंट, भूतल और प्रथम व द्वितीय तल हैं। जिसकी फायर ब्रिगेड की एनओसी नहीं थी, रेस्टोरेंट संचालक का कहना है कि एनओसी के लिए आवेदन किया हुआ है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments