युवा व्यापारी ने पिता की रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर जान दी
आगरा, 04 जुलाई। थाना एत्मादउद्दौला के ट्रांस यमुना इलाके में एक चालीस वर्षीय युवा व्यापारी ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गुरुवार सुबह करीब पौने सात बजे घटी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों की खोजबीन की जा रही है।
बताया गया है कि ट्रांस यमुना क्षेत्र के अतुल शिवहरे का एफएमसीजी का व्यापार था। सुबह अतुल जिम गया था, वहां से लौटकर नहाने के बाद पूजा करने मंदिर गया। वहां से लौटने के बाद उसने मां से चाय बनाने के लिए कहा। मां रसोई में चाय बना रही थी तभी बेडरूम से गोली चलने की आवाज आई। घर वाले पहुंचे तो बिस्तर पर अतुल मृत पड़ा था। उसकी कनपटी में गोली लगी थी। जिस समय अतुल ने खुद को गोली मारी, उसकी पत्नी बाथरूम में थी। पिता घर के पोर्च में थे और भाई अपने कमरे में था।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments