चार माह में शुरू हो जाएगा एयरपोर्ट के सिविल टर्मिनल का निर्माण

आगरा, 27 जुलाई। यहां खेरिया एयरपोर्ट पर बनाए जाने वाले नए सिविल टर्मिनल का निर्माण अगले चार माह में शुरू हो जाएगा। इसके पूरा होने में दो वर्ष का समय लगेगा। 
एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक शनिवार की दोपहर एयरपोर्ट परिसर में हुई। समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सिविल टर्मिनल और लिंक टैक्सी ट्रैक के भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठा। बैठक में समिति के उपाध्यक्ष विधायक डा जीएस धर्मेश भी शामिल हुए।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि तीनों ही गांव धनौली, अभयपुरा और बलेरा में दो चरण में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो गया है। सिविल टर्मिनल का टेंडर जारी हो चुका है जबकि लिंक टैक्सी ट्रैक का टेंडर एक से डेढ़ माह के बाद होगा। बिजली के खम्भों और हाई टेंशन लाइन को हटाने के लिए विद्युत विभाग को जिम्मेदारी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट से पेड़ों को काटने की अनुमति ली जा रही है।
बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री बघेल ने आगरा से गोवा, कोलकाता, सूरत सहित कई अन्य शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने पर जोर दिया। उनका कहना था कि संबंधित शहरों में हर दिन बड़ी संख्या में व्यापारियों का आवागमन होता है। फ्लाइट शुरू होने से उन्हें सुविधा रहेगी।
इस बीच बताया गया कि इंडिगो कंपनी द्वारा 29 अक्टूबर से विंटर शेड्यूल लागू किया जाएगा। हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद के लिए फ्लाइट शुरू होगी।
__________________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments