ताजमहल में कांवड़ चढ़ाने पहुंची महिला को पुलिस ने रोका, राजेश्वर मंदिर में चढ़वाई कांवड़, रात्रि में हिंदूवादी नेता किए गए नजरबंद
आगरा, 29 जुलाई। श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर कासगंज से कांवड़ लेकर हिंदू महासभा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मीरा राठौर ताजमहल के निकट पहुंच गई और ताजमहल को तेजो महालय बताते हुए वहां जलाभिषेक करने की जिद पर अड़ गईं। पुलिस ने महिला को बेरिकेडिंग पर ही रोक लिया। अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर कावड़ को नगर के शमसाबाद मार्ग स्थित राजेश्वर मंदिर में चढ़वा दिया गया।
ताजमहल के पश्चिम गेट से पहले पुलिस बेरिकेडिंग पर सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ यह मामला ढाई घंटे तूल पकड़े रहा। कांवड़ लेकर पहुंची महिला के समर्थन में हिंदूवादी भी पहुंच गए। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता संजय जाट ने बताया कि कांवड़ लाने वाली महिला हिंदू महासभा की पदाधिकारी है। पुलिस प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए महिला को आगे बढ़ने से रोक दिया।
संजय जाट ने बताया कि इससे पहले पुलिस प्रशासन ने रात्रि में उन्हें, महासभा की जिलाध्यक्ष मीना दिवाकर समेत अन्य पदाधिकारियों को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया। बता दें कि ताजमहल में शिव मंदिर होने का हिंदूवादी दावा करते हैं। ताज महल और तेजो महालय को लेकर कोर्ट में याचिका भी दायर हो चुकी है। पिछले दिनों भी आगरा में एक वाद दायर हुआ है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments