फ्लैट पार्टनर बाहर गया तो दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड को दे दिया रूम, वापस आने पर चल गए लात-घूंसे
आगरा, 30 जुलाई। सिकंदरा क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में दोस्त का रात में गर्लफ्रेंड को लेकर आना रूम पार्टनरों के बीच विवाद का विषय बन गया। युवकों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट में एक युवक की आंख में चोट आई। उसने दूसरे युवक के खिलाफ थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार, अपार्टमेंट के एक फ्लैट को दो युवकों ने किराए पर लिया था। सोमवार को इनमें से एक युवक शहर से बाहर गया था। उसकी अनुपस्थिति में दूसरे ने अपने एक दोस्त और उसकी गर्लफ्रेंड को बाहर गए युवक के कमरे में रुकवा दिया। बाहर गया युवक रात्रि में ही लौट आया और अनजान युवक को लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में देख विरोध किया। विवाद बढ़ा तो युवकों के बीच मारपीट हो गई।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments