न कोई डॉक्टर, न नर्स, दो महिलाएं कराती थीं गर्भपात!

आगरा, 31 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग ने चार दिन के अंदर दूसरी छापामार करते हुए अवैध गर्भपात केंद्र पकड़ा। यह कार्रवाई कस्बा अछनेरा में की गई। यहां एक मकान के भीतर गर्भपात का धंधा चल रहा था। विभाग की टीम ने मौके से दो महिलाओं को हिरासत में लिया। 
गौरतलब है कि चार दिन पहले कस्बा शमसाबाद में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर बिना लाइसेंस चलते एक निजी अस्पताल और एक पैथोलॉजी को पकड़ा था।
विभाग को शिकायत मिली थी कि अछनेरा के एक गुलाब नगर के मकान में गर्भपात हो रहा है। सीएचसी अधीक्षक ने पुलिस के सहयोग से छापेमारी की। मकान के अंदर गर्भपात कराने के उपकरण और दवाइयां मिलीं। दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया। आरोप है कि दोनों महिलाएं बिना किसी डॉक्टर के यह काम करती थीं। मकान के बाहर किसी क्लीनिक, पैथोलॉजी लैब या हॉस्पिटल का बोर्ड भी नहीं लगा था। लंबे समय से मकान के अंदर गर्भपात किए जा रहे थे। 
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव का कहना है कि मकान के अंदर गर्भपात किए जा रहे थे। कोई प्रशिक्षित नर्स या डॉक्टर नहीं थे। जांच की जा रही है कि इनके पास इक्विपमेंट और दवाएं कहां से आ रही थीं। यह भी जानकारी की जा रही है कि यहां कितनी महिलाओं या युवतियों का गर्भपात किया जा चुका है। संभावना जताई जा रही है कि इस रैकेट में अन्य लोग भी शामिल हैं। महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments