कलर प्रिंटर से छप रहे थे नकली नोट, पुलिस ने एक दबोचा, दूसरा फरार

आगरा, 22 जुलाई। थाना डौकी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सौ-सौ के नकली नोट बरामद किए। पकड़े गए युवक ने स्वीकार किया कि वह अपने एक साथी के साथ मिलकर कलर प्रिंटर से नकली नोट छापता था।
डीसीपी ने मीडिया को बताया कि मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम रामनिवास और साथी का नाम आछेलाल बताया। दोनों डौकी के रहने वाले हैं। रामनिवास के पास से सौ-सौ के 99 नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने रामनिवास के घर पर प्रिंटर की तलाश की, लेकिन प्रिंटर नहीं मिला। उसका दूसरा साथी प्रिंटर ले जा चुका था। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। रामनिवास को जेल भेज दिया गया।
रामनिवास ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि दोनों मिलकर नकली नोटों की सप्लाई करते थे और सौ रुपये के बदले तीन नकली नोट देते थे। 
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments