सदर बाजार में भांजी का बर्थ डे मनाने के बाद युवक ने कार में बंद होकर खुद को गोली मारी, मौत

आगरा, 25 जुलाई। थाना सदर के अंतर्गत सदर बाजार क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। युवक ने सदर स्थित मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट थोड़ा आगे कार रोकी, फिर खुद की कनपटी में पिस्टल लगाकर गोली मार ली।
गोली चलने की आवाज सुनकर लोग कार के पास गए तो देखा कि युवक खून से लथपथ सीट पर पड़ा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला।
पुलिस उपायुक्त शहर सूरज राय ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक मामा फ्रैंकी रेस्टोरेंट संचालक हिमांशु सचदेवा के बेटे का साला है। वह अपनी बहन के घर आया था। कुछ दिन बाद उसकी चार साल की भांजी का बर्थडे है। बर्थडे पर उसे विदेश थाईलैंड जाना था, ऐसे में उसने घर में पहले ही भांजी का बर्थडे मनाया, केक काटा। इसके बाद वह बाहर निकल आया। बाहर आकर अपनी गाड़ी में बैठ गया। इसी दौरान उसने अपनी कनपटी पर पिस्टल से गोली मार ली।
आवाज सुनकर रेस्टोरेंट के कर्मचारी और लोग भागकर कार के पास पहुंचे। शीशे में से देखा तो अंदर युवक खून से लथपथ पड़ा था। कार अंदर से लॉक थी। लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। अंदर युवक मृत अवस्था में था। गाड़ी में खून फैला हुआ था।
पता चला है कि मृतक के माता-पिता का पूर्व में कोविड के दौरान देहांत हो चुका है। चर्चा है कि मृतक अपने मोबाइल फोन में कुछ रिकार्डिंग छोड़ गया है। कुछेक लोगों ने बताया कि मृतक क्रिपटो करेंसी के लेन-देन से भी जुड़ा हुआ था।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments