हिंदू धर्म के खिलाफ वीडियो पर न्यू आगरा में जीरो एफआईआर दर्ज कर गोरखपुर भेजी
आगरा, 13 जुलाई। थाना न्यू आगरा पुलिस ने हिंदू धर्म विरोधी कथित भाषण देने के मामले में शिक्षिका उषा सेंगर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर ली है। शिक्षिका के वायरल वीडियो के खिलाफ हिंदू महासभा एवं अखंड भारत हिन्दू संस्थान द्वारा विरोध जताया जा रहा था। शनिवार को कार्यकर्ता पुनः थाने पर पहुंच गए और मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत एफआईआर दर्ज की। एफआईआर गोरखपुर जिले के थाना कैंट भेजी जा रही है, जहां वीडियो में प्रदर्शित कार्यक्रम स्थल होना बताया जा रहा है। गोरखपुर पुलिस द्वारा इस मामले में विवेचना की जायेगी।
बता दें कि दो दिन पूर्व भी हिंदू महासभा एवं अखंड भारत हिन्दू संस्थान ने थाने पर प्रदर्शन कर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी। थाना प्रभारी ने तीन दिन के भीतर जांच कर मुकदमा लिखे जाने का आश्वासन दिया था। शनिवार को हिंदू महासभा की प्रदेश अध्यक्ष मीना दिवाकर एवं मीरा राठौर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने पर पहुंच कर अपनी मांग दोहराई।
इसके बाद मीना दिवाकर की ओर से एफआईआर कर ली गई। एफआईआर में वायरल वीडियो का हवाला देते हुए कहा गया कि शिक्षिका उषा सेंगर ने हिंदू देवी-देवताओं और सनातन धर्म की परम्पराओं के खिलाफ टिप्पणी की। इस दौरान मौजूद शिक्षक भीष्म पाल सिंह एवं अन्य 20-25 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शिक्षिका की बातों का समर्थन किया गया। शिक्षिका को न्यू आगरा क्षेत्र के एक विद्यालय में कार्यरत बताया जा रहा है।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय जाट और अखंड भारत हिन्दू संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर के अनुसार शनिवार को थाना न्यू आगरा पर प्रदर्शन करने वालों में शारदा चाहर, अर्चना, हीरा देवी, ब्रजेश भदौरिया, शंकर श्रीवास्तव, सौरभ शर्मा, मनीष पंडित, विपिन राठौर, आयुष, दिनेश लाल कुशवाह, प्रमोद चौधरी आदि शामिल थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments