चीन से सात जुलाई को वापस आ जायेगी मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनिल कुमार की पार्थिव देह, केंद्रीय मंत्री बघेल को संयुक्त सचिव ने दी जानकारी
आगरा, 04 जुलाई। केंद्रीय मत्स्य पालन, पंचायतराज राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल ने विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी कि चीन में मृत मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनिल कुमार की पार्थिव देह सात जुलाई को स्वदेश आ जायेगी।
केंद्रीय मंत्री ने गुरुवार को विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव संदीप कुमार से हुई बातचीत का हवाला दिया। संदीप कुमार ने उन्हें बताया कि चीन के शंघाई स्थित वाणिज्य दूतावास ने कहा है कि अनिल कुमार के पार्थिव शरीर को पांच जुलाई को शंघाई-इस्तांबुल फ्लाइट संख्या Tk 6481 से भेजा जा रहा है। इसके बाद छहजुलाई को इस्तांबुल-दिल्ली फ्लाइट Tk 0716 से इसे दिल्ली भेजा जाएगा। यह फ्लाइट सात जुलाई को तड़के 4.50 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल व्यक्तिगत तौर पर इस मामले को देख रहे हैं और उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिलकर अनिल कुमार के पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द स्वदेश मंगवाने का आग्रह किया था और अनिल कुमार से संबंधित कागजात उपलब्ध कराये थे। बघेल ने आगरा की चाणक्य पुरी निवासी अनिल कुमार की मां राम किशोरी, पत्नी अंजुलता और बच्चों से भी मिलकर सांत्वना दी थी और अपनी ओर से पूरे प्रयास करने का भरोसा दिलाया था।
चाणक्य पुरी के साईंधाम अपार्टमेंट निवासी अनिल कुमार का विगत 12 जून को चीन में हृदयाघात से निधन हो गया था। उनके परिवरीजन अभी तक शव वापस नहीं आने को लेकर परेशान हैं।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments