हरियाणा की बालिकाओं और उत्तर प्रदेश के बालकों ने जीती सब-जूनियर नार्थ जोन हाॅकी
झांसी, 22 जुलाई। हरियाणा की बालिकाओं व उत्तर प्रदेश के बालकों ने यहां खेली गई द्वितीय सब-जूनियर नार्थ जोन हाॅकी चैम्पियनशिप जीत ली। सोमवार को बालिका वर्ग का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश व हरियाणा के मध्य खेला गया। जिसमें हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 5-2 गोल से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश ने चण्डीगढ़ को 5-0 से हराकर विजयश्री प्राप्त की।
मैचों के मुख्य अतिथि विधायक रश्मि आर्या, ऊषा सचान, अमित राॅय, सुबोध खाण्डेकर सचिव झाॅसी हाॅकी व संजीव सरावगी थे। बालकों के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि रामतीर्थ सिंघल सदस्य विधान परिषद थे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments