संजय प्लेस पुलिस चौकी प्रभारी निलंबित, पश्चिमपुरी प्रभारी रहते हुए तीन माह तक दर्ज नहीं की थी एफआईआर
आगरा, 25 जुलाई। थाना हरिपर्वत की संजय प्लेस पुलिस चौकी के प्रभारी अजय जायसवाल को पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने निलंबित कर दिया है। उन पर थाना सिकंदरा की पश्चिमपुरी चौकी का इंचार्ज रहते हुए लापरवाही बरतने और महिला से मंगलसूत्र की लूट में तीन माह तक मुकदमा दर्ज न करने का आरोप है।
आवास विकास कॉलोनी सेक्टर पांच निवासी मनीष मानवेंद्र सिंह ने शिकायत की थी कि विगत 11 अप्रैल की रात को बेटी की तबीयत खराब होने पर पत्नी विनीता दवा लेने जा रहीं थीं। इसी दौरान अपाचे बाइक सवार बदमाश आए और पत्नी के गले से मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। उन्होंने यूपी 112 नंबर पर कॉल पर की, पुलिस आ गई। मनीष उस दिन बाहर थे, अगले आगरा आए तो पश्चिम पुरी चौकी पर एफआईआर दर्ज कराने गए।
चौकी इंचार्ज अजय जायसवाल ने उनसे कहाकि आप एक-दो दिन रुक जाएं। हम लुटेरे को तलाश कर रहे हैं। आपकी चेन वापस मिल जाएगी। कुछ दिन बाद उन्होंने चौकी इंचार्ज से बात की तो उन्होंने लोकसभा चुनाव के चलते फोर्स न होने का हवाला दिया। चुनाव भी समाप्त हो गए। उन्होंने पांच बार चौकी पर तहरीर दी, लेकिन उनकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई।
चौकी पर सुनवाई नहीं होने पर वे सिकंदरा थाने गए और इंस्पेक्टर नीरज शर्मा को तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज करने के बजाए चौकी इंचार्ज को बुला लिया। मनीष से कहाकि चौकी इंचार्ज को थोड़ा समय दे दीजिए। एक-दो बार ऐसा हुआ, इंस्पेक्टर ने भी एफआईआर नहीं लिखी। जब वह परेशान हो गए तो उन्होंने पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ को पूरी कहानी बताई। तब तीन माह बाद उनकी एफआईआर दर्ज हुई।
मामले की जांच के बाद तत्कालीन शास्त्रीपुरम चौकी प्रभारी अजय जायसवाल को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में सिकंदरा थाना प्रभारी बच गए हैं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments