बल्केश्वर महादेव मेले का शुभारंभ, परिक्रमार्थियों के जगह-जगह स्वागत की तैयारी

आगरा, 28 जुलाई। केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने रविवार की सायं बल्केश्वर चौराहे पर बल्केश्वर महादेव के मेले का शुभारंभ किया। नगर परिक्रमा वाले इस मेले के लिए जगह-जगह परिक्रमार्थियों के स्वागत की तैयारी की जा रही है। शहर के चारों कोनों पर स्थित महादेव मंदिरों के लिए जाने वाले मार्गों पर सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं द्वारा कई स्थानों पर पेयजल और भंडारे की व्यवस्था की गई है। मेले को देखते हुए शहर में कई मार्गों पर वाहनों को परिचालन भी सीमित कर दिया गया है।
मेले के उदघाटन के दौरान विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महापौर हेमलता दिवाकर, मेला समिति के अध्यक्ष महेश निषाद, गिर्राज बंसल, पार्षदद्वय पूजा बंसल और मुरारी लाल अग्रवाल, भजनलाल मखीजा, मनोज गुप्ता, देवेंद्र गर्ग, नरेंद्र सिंघल, सुरेश बरेजा, नरेंद्र तनेजा, अभय गुप्ता, करतार सिंह शास्त्री, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।
सभी ने भगवान भोलेनाथ का अर्चन किया और उनसे मेले को निर्विघ्न संपन्न करवाने की प्रार्थना की। बल्केश्वर महादेव मेला समिति द्वारा मेले में आने वाले लाखों भक्तों की सुविधा के लिए कार्यालय स्थल पर खोया पाया केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा शिविर और पेयजल सेवा भी शुरू कर दी गई।
__________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments