हाथरस हादसा: संत प्रेमानंद ने भी रात्रि पदयात्रा अनिश्चितकाल को बंद की

आगरा/मथुरा, 04 जुलाई। हाथरस जिले के सिकंदराराऊ में सत्संग के बाद हुए हादसे के बाद वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज ने अपनी रात की पदयात्रा को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। 
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी चार जुलाई को उनके जन्मदिन पर भीड़ से न जुटने का अनुरोध किया था। हालांकि इसके बावजूद एक दिन पहले उनके यहां लाखों श्रद्धालुजन पहुंच गए।
संत प्रेमानंद के आश्रम श्रीराधा केलिकुंज से गुरुवार को सूचना जारी कर देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को रात में संत प्रेमानंद के पदयात्रा में नहीं पहुंचने की अपील की गई है। सूचना में हाथरस सत्संग हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की गई।
संत प्रेमानंद रात ढाई बजे छटीकरा मार्ग स्थित श्रीकृष्ण शरणम् आवासीय अपार्टमेंट से पदयात्रा करते हुए रमणरेती स्थित श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचते थे। उनके दर्शन के लिए रात में ही रास्ते में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो जाती थी। अब संत प्रेमानंद कार से राधा केलिकुंज जाएंगे। इसके लिए भक्तों से मार्ग में खड़े न रहने का अनुरोध किया गया है।
______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments