मंडलायुक्त ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, बाहर से दवाई मंगाने और मेडिकल के नाम पर वसूली की होगी जांच
आगरा, 25 जुलाई। प्रदेश सरकार के निर्देश पर मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने गुरुवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और मरीजों का हाल जाना। मरीजों की शिकायत पर उन्होंने अधिकारियों के पेच कसे और कहा कि कोई भी चिकित्सक बाहर की दवाइयां नहीं लिखेगा। बाहर के लिए दवाई लिखे जाने और मरीजों से मेडिकल जांच के नाम से वसूली की शिकायतों की जांच कराई जाएगी।
मंडलायुक्त के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी, अपर चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव, एसआईसी डॉ. राजेंद्र अरोड़ा, अधीक्षक डॉ. सीपी वर्मा भी मौजूद रहे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी के जिला अस्पताल में पहुंचते ही उन्हें एक मरीज ने शिकायत कर दी। उन्होंने शिकायत को सुना और शिकायती पत्र को अपने साथ ले गईं।
मण्डलायुक्त ने सबसे पहले हड्डी रोग की ओपीडी का निरीक्षण किया। चिकित्सकों एवं मरीजों से समस्याओं को जाना। यहां से बाहर निकलते ही व्हीलचेयर पर एक मरीज बैठा मिला। पता चला कि मरीज से ऑपरेशन के नाम पर 14 हजार रुपये मांगे गए थे। मरीज ने 12 हजार रुपये की राशि दी भी थी। इस शिकायत को मंडलायुक्त ने गंभीरता से सुना।
उन्होंने दवा वितरण केंद्र पर मरीज और तीमारदारों से बातचीत की। कुछ मरीजों का कहना था कि दवाइयां बाहर के लिए लिखी गईं हैं। वहां पर मौजूद अधीक्षक डॉ. सीपी वर्मा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि दवाइयां बाहर के लिए नहीं, बल्कि औषधि केंद्र के लिए लिखी गईं। यहां से मंडलायुक्त एक्स-रे /सीटी स्कैन और पैथोलॉजी लैब पहुंची। एक्स-रे एवं सीटी स्कैन वार्ड में एक अन्य मरीज ने शिकायत की कि उसे बाहर की दवाइयां लिखी गईं हैं। उसने मण्डलायुक्त को पर्चा भी दिखाया। पर्चे में साफ तौर पर बाहर की दवाइयां लिखी हुईं थीं। एक्स-रे केंद्र से निकलकर मंडलायुक्त इमरजेंसी वार्ड में पहुंचीं। यहां पर उन्होंने कई मरीजों से बातचीत की। उन्होंने आईसीयू में भर्ती मरीजों से भी सुविधाओं की जानकारी ली। मण्डलायुक्त अस्पताल के स्टोर रूम में भी पहुंचीं और एक्सपायरी एवं वर्तमान दवाइयां की जानकारी ली एवं रजिस्टर चेक किया।
निरीक्षण के बाद मण्डलायुक्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला अस्पताल की बिल्डिंग बहुत पुरानी है और जर्जर हो चुकी है। मेंटेनेंस का अभाव दिखाई दे रहा है। अब यहां पर एक नई बिल्डिंग की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। यहां पर दूसरा मामला सर्जरी से जुड़ा हुआ है। सर्जरी यहां पर बहुत कम हो रही है। सर्जरी के कुछ इश्यूज हैं, उन्हें देखा जा रहा है। निरीक्षण के दौरान एक्सरे की एक मशीन खराब पाई गई। यह मशीन कब से खराब है, इसकी जानकारी की जा रही है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments