कोठी मीना बाजार नाले में गिरकर महिला की मौत, बेटे को लोगों ने बचाया, कार और स्कूटी की टक्कर से गिरे थे नाले में
आगरा, 31 जुलाई। शाहगंज थाना क्षेत्र के कोठी मीना बाजार के निकट बुधवार शाम को नाले में गिरने से मां की मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को लोगों ने किसी तरह बचा लिया। इस नाले में गिरने से पूर्व में भी लोगों की जानें जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन कोई स्थाई समाधान नहीं कर सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सायं करीब चार बजे मां-बेटे स्कूटी से जा रहे थे। स्कूटी सत्रह वर्षीया बेटा चला रहा था और उसकी 48 वर्षीया मां पीछे बैठी थी। कोठी मीना बाजार के निकट एक कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार महिला और उसका बेटा नाले में गिर गए। बहाव तेज होने के कारण दोनों बहने लगे।
निकट स्थित एसीपी आफिस के पेशकार व अन्य लोग मां-बेटे को बचाने के लिए नाले में कूद पड़े। बेटे को तो बचा लिया, लेकिन महिला नाले के तेज बहाव में बह गई।
पुलिस का कहना है कि बारिश के दौरान निकलने के दौरान हादसा हुआ है। इससे महिला और बेटा नाले में गिर गए थे। बेटे और मां को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। बेटे का उपचार चल रहा है। सूचना पर नगर आयुक्त, एडीएम सिटी भी मौके पर पहुंच गए।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments