राहुल गांधी के गले लगकर रो पड़े पीड़ित परिवार, हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे

हाथरस/अलीगढ़, 05 जुलाई। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार की सुबह अलीगढ़ और हाथरस पहुंचकर भगदड़ हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की। पीड़ित परिवारों के सदस्य राहुल के गले मिलकर रो पड़े। 
हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव में विगत दो जुलाई को साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा उर्फ सूरजपाल सिंह के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में सौ से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई थी।
राहुल सुबह अलीगढ़ के पिलखना गांव में मंजू देवी के घर पहुंचे। उनके पति छोटेलाल और परिवार से मुलाकात की। हादसे में मंजू देवी और उनके बेटे की मौत हो गई थी। राहुल ने हादसे के बारे में जानकारी ली और परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
इसके बाद वे इसी गांव के दो और परिवारों शांति देवी और प्रेमवती के घर भी पहुंचे। राहुल गांधी हाथरस में पीड़ितों के परिजनों से मिले। परिवार ने बताया कि सत्संग में कोई इंतजाम नहीं था, इस कारण भगदड़ मची। एक पीड़ित ने बताया कि राहुल गांधी ने हमसे पूछा कि आप दोषी किसको मानते हो, हमने कहा कि हम भोले बाबा उर्फ सूरजपाल को दोषी मानते हैं।
हाथरस के विभवनगर स्थित ग्रीन पार्क में भी राहुल गांधी ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर उनकी बात सुनी। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दुःख की बात है काफी लोगों की मृत्यु हुई है। प्रशासन की कमी है और गलतियां हुई हैं। मुआवजा अधिक से अधिक मिलना चाहिए, वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करते हैं कि दिल खोलकर मुआवजा दें और यह मुआवजा जल्दी से जल्दी देना चाहिए।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments