मलपुरा के गांव में मंदिर की मूर्ति खंडित की गई, पुलिस ने दूसरी स्थापित कराई

आगरा, 26 जुलाई। थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव बरारा में शरारती तत्वों ने शुक्रवार की सुबह शिव मंदिर की प्रतिमा खंडित कर दी। भगवान शिव की खंडित प्रतिमा देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। 
गांव बरारा में शुक्रवार की सुबह गांव के श्रद्धालु रोजाना की तरह पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा शिवजी की प्रतिमा को किसी ने खंडित कर दिया है। सूचना पर थाना मलपुरा प्रभारी पवन कुमार सैनी मंदिर पहुंचे और उन्होंने तुरंत शिवजी की नई प्रतिमा ब्राह्मण और ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित कराई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजीत चाहर ने बताया कि पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों द्वारा नई प्रतिमा को हवन यज्ञ और आरती के द्वारा स्थापित कराया गया। 
थाना मलपुरा प्रभारी सैनी ने कहा कि क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments