कथा पंडाल की स्टेज पर सो रहे नवयुवक की गोली मारकर हत्या

आगरा, 02 जुलाई। थाना बरहन क्षेत्र के आवंलखेड़ा में कथा पंडाल में सो रहे एक नवयुवक की सोमवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों को तलाशने में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हैरानी की बात रही कि राजाराम के साथ कथा आयोजकों की कमेटी के अन्य सदस्य भी सो रहे थे, लेकिन किसी ने हत्यारों को नहीं देखा। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। 
बताया गया है कि राजाराम (18) बौद्ध कथा पंडाल की स्टेज पर सो रहा था। आयोजन कमेटी के कुछ अन्य सदस्य भी यहां सोए हुए थे। आधी रात को गोली चलने की आवाज आई तो यहां सो रहे अन्य लड़के जाग गए। आंख खुली तो उन्होंने देखा कि राजाराम के सीने में गोली लगी हुई थी और वह बेसुध पड़ा था। आशंका है कि गोली लगते ही राजाराम की मौत हो गई। युवकों ने परिजनों को सूचना दी।
राजाराम के चाचा की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। थाना बरहन पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जल्द हत्यारों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments