कमलानगर में आंखों में मिर्च डालकर दस लाख की लूट

आगरा, 25 जुलाई। नगर की पॉश कॉलोनी कमलानगर में गुरुवार की सायं बाइक सवार बदमाशों ने फाइनेंसकर्मी भाइयों से दस लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया। लुटेरे आंखों में मिर्ची झोंककर रुपयों भरा बैग छीन ले गए।आप पास के लोगों ने बताया कि यहां कई दिन से बदमाश सक्रिय थे। दस दिन तीसरी घटना हैं। इसी स्थान से बदमाश दो बाइक भी उठाकर ले जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र अपने भाई नरेश मोटवानी के साथ कमला नगर की और बाइक से जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने आंखों में मिर्च डाल दी और उनका बैग छीनकर भाग गए। उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। घटना के बाद बदमाश आराम से बाजार में होकर भाग निकले।
बदमाशों के मिर्च पाउडर फेंकने से आसपास से गुजरते लोगों की आंखों में भी जलन होने लगी। 
सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सूरज राय मौके पर पहुंच गए और पुलिस टीम को जांच पड़ताल में लगा दिया। डीसीपी सिटी ने बताया कि पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हुई हैं। बाजार के कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments