तीस देशों की सुंदरियों ने निहारा ताजमहल, कराया फोटो सेशन
आगरा, 04 जुलाई। तीस देशों की 110 सुंदरियां विश्व के सात आश्चर्यों में शामिल ताजमहल को निहारने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचीं। ये सुंदरियां देश में चल रही सौंदर्य प्रतियोगिता टीन इंटरनेशनल 2024 में भाग ले रही हैं।
भ्रमण के दौरान ये सुंदरियां ताज की सुंदरता और वास्तु कला में खो गईं। उनका कहना था कि ताजमहल की खूबसूरती एक अलग ही अहसास जगाती है। ऐसा लगता है कि इसे निहारते ही रहें। ताज की पच्चीकारी और इतिहास को जानने के लिए इन सुंदरियों ने खास रुचि दिखाई।
उनकी सुरक्षा को लेकर पर्यटन पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर रखे थे। इस दौरान विश्व सुंदरियों के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ मची रही।
मिस टीन इंटरनेशनल एक सौंदर्य प्रतियोगिता है जो हर साल दुनिया भर की किशोरियों के लिए आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता 14 से 19 वर्ष की किशोर लड़कियों के लिए होती है। इसका पिछला संस्करण जून 2023 में कंबोडिया के नोम पेन्ह में आयोजित किया गया था जहाँ वेनेजुएला की बारबरा पर्रागा विजेता बनी थीं।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments