बाईपास पर अवैध बस स्टॉप ने कराया हादसा, अचानक रुकी बस में पीछे से घुसी कार, आईपीएस अधिकारी के तीन परिजन घायल

आगरा, 12 जुलाई। बार-बार रोके जाने के बाद भी अबुलउलाह दरगाह के निकट बाईपास कट पर जारी अवैध बस स्टैंड से एक आईपीएस अधिकारी के परिवार की जान पर बन आई। उनकी कार अचानक रुकी रोडवेज बस में पीछे से घुस गई। हादसे में आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के परिवार के तीन लोग घायल हो गए।
यह हादसा शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। टक्कर से कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस भर्ती बोर्ड में तैनात आईपीएस अधिकारी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के परिवारीजन दिल्ली से लखनऊ अपनी मां को देखने जा रहे थे। आईपीएस की मां का लखनऊ में वेंटीलेटर पर इलाज चल रहा है। 
सुबह उनकी कार न्यू आगरा फ्लाई ओवर से आगे पहुंची तभी आगे चल रही बस के चालक ने सवारी भरने की मंशा से अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे आ रहे कार सवारों को संभलने का मौका नहीं मिला और कार पीछे से बस में जा घुसी। कार में सवार आईपीएस अधिकारी के भाई, भाभी और परिवार की एक अन्य महिला घायल हो गईं। हादसे के बाद सवारियों में चीख-पुकार मच गई। बस चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल भेजा, जहां उनका उपचार चल रहा है।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments