बहुचर्चित जगदीशपुरा जमीन विवाद की जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई

आगरा, 12 जुलाई। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में खासी विवादों में रही करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जे की जांच सीबीसीआईडी आगरा सेक्टर को स्थानांतरित हो गई है। इससे पूर्व एसआईटी के निर्देशन में मामले की जांच की गई थी। कहा जा रहा है कि उस जांच में कई सवालों के जवाब मिलने से रह गए थे। देखना होगा कि सीबीसीआईडी जांच में सभी प्रश्नों के उत्तर मिल पाते हैं या नहीं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सीबीसीआईडी के पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार का कहना है कि इंस्पेक्टर अनिल प्रताप सिंह को विवेचना सौंपी गई है। विवेचना के दौरान सभी पहलुओं को देखा जाएगा और सभी सवालों के जवाब तलाशे जाएंगे।
गौरतलब है कि बैनारा फैक्ट्री के निकट स्थित पचास करोड़ रुपये से अधिक की जमीन का मामला इसी साल जनवरी माह में सुर्खियों में आया था। प्रदेश के तत्कालीन डीजीपी तक मामले की शिकायत पहुंची थी।
प्रदेश सरकार के एक मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने भी इस विवाद को लेकर मीडिया में अपना पक्ष रखा था। दोनों नेताओं से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जानकारी ली थी।
एसआईटी के निर्देशन में चली जांच में कई सवालों के जवाब नहीं मिले थे। उस दौरान तत्कालीन एसओ सहित पंद्रह लोगों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। विवेचना अधूरी थी। अब देखना होगा कि सीबीसीआईडी की विवेचना में किसे आरोपी बनाया जाएगा और किसे क्लीनचिट मिलेगी।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments