राजा की मंडी स्टेशन से पहले वंदे भारत से टकराई गाय

आगरा, 13 जुलाई। नई दिल्ली से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन की ओर आ रही हजरत निजामुद्दीन-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट को शनिवार की सुबह आपातकालीन ब्रेक लगाने पड़े। यह घटना राजा की मंडी रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन के आगे अचानक गाय के आ जाने से हुई। इससे इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हो गया।
वंदे भारत तीन हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से सुबह छह बजे निजामुद्दीन स्टेशन से रवाना हुई थी। इसका आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचने का समय सुबह 7.45 बजे का निर्धारित है।
राजा की मंडी स्टेशन से पहले प्वाइंट एलसी 498 पर गाय के ट्रेन के इंजन से टकराने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। ट्रेन करीब पांच मिनट तक खड़ी रही। तकनीकी टीम की जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments