खुद को बीएसएफ जवान बताकर सिपाही की पत्नी को ठगा, सोने की चूड़ियां लेकर गायब
आगरा, 11 जुलाई। फेसबुक, इंस्ट्राग्राम जैसी सोशल मीडिया साइटों के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बनाने वालों ने एक सिपाही की पत्नी को भी चूना लगा दिया। खुद को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान बताकर एक ठग ने ताजनगरी निवासी महिला से दोस्ती की और कुछ दिन में लौटा देने का भरोसा देकर उसकी सोने की चार चूड़ियां ले गया। अब न तो वह मिलने आ रहा है और न ही उसका फोन लग रहा है। उसने फेसबुक आईडी भी ब्लॉक कर दी है।
परेशान महिला ने अलीगढ़ जिले में तैनात अपनी सिपाही पति को जानकारी दी और सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस आरोपी के फोन नंबर से पहचान करने में जुटी हुई है।
ताजगंज निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि फेसबुक पर राज यादव नामक युवक से परिचय हुआ था। युवक ने स्वयं को सीमा सुरक्षा बल दिल्ली में तैनात बताया। दोनों के बीच अक्सर बातें होने लगीं। एक दिन युवक ने महिला से कहा कि उसे एक जमीन खरीदनी है, एक लाख रुपये कम पड़ रहे हैं। यदि महिला अपने जेवर गिरवी रखा कर रुपये दिला दे तो उसका काम हो जायेगा और बहुत जल्द वह रुपये वापस कर देगा।
लेकिन अगले दिन से ही युवक का फोन बंद मिलने लगा। उसने फेसबुक पर भी महिला को ब्लॉक कर दिया। ट्रू कॉलर से नंबर जांचने पर प्रदीप नाम आया, जबकि उसने राज यादव नाम बताया था। इस पर महिला ने फोन कर पति को पूरी घटना बताई। उसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments