आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ट्रक में पीछे से जा घुसी स्लीपर बस, दो को मौत
फिरोजाबाद, 25 जुलाई। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे गुरुवार की तड़के स्लीपर बस ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में चालक और एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक सवारी घायल बताई गई हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बहराइच से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही डबल डेकर बस नगला खंगर क्षेत्र में 59 किमी माइल स्टोन के पास बालू से लदे ट्रक में जा घुसी।
मौके पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचकर राहत कार्य पहुंचाने में जुट गए। कुछ घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया तो कुछ को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम को भी सक्रिय कर दिया गया। यात्रियों ने पुलिस को बताया कि हादसा चालक को नींद आने के कारण हुआ।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments