नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोयल का निधन
आगरा, 02 जुलाई। कोल्ड स्टोरेज फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और नेशनल चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आगरा के पूर्व अध्यक्ष राजेश गोयल का सोमवार की देर रात्रि निधन हो गया। वे 54 वर्ष के थे।
सी ब्लॉक कमला नगर निवासी राजेश गोयल सोमवार को एक शादी समारोह में गए थे, वहां से लौटते समय उनकी तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द होने पर परिजन उन्हें दिल्ली ले गए, वहां उनका निधन हो गया।
बताया गया है कि राजेश गोयल की कार में तबीयत बिगड़ी, उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी, सीने में भी दर्द हो रहा था, परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, उनका निधन हो गया। उनके निधन का कारण हार्ट फेल होना बताया जा रहा है। उनके निधन की खबर से उद्योग और व्यापार जगत में शोक व्याप्त है। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे व्यापार जगत की अपूर्णीय क्षति बताया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments